गर्मियों (In Summer) के दौरान लोग वेकेशन (Vacation) के लिए ऐसी जगह की तलाश करते हैं, जहां गर्मी से राहत मिल सके. अधिकतर लोग मैदानी इलाकों की तेज गर्मी से दूर रहने के लिए हिल स्टेशन जाने का प्लान करते हैं. अगर कोई ट्रिप प्लान करता है तो उसको सबसे बड़ी फिक्र इस बात की होती है कि हिल स्टेशन (Hill Station) घूमने में कितना खर्च आएगा.

ऑफिस, कॉलेज के बाद अगर आप भी इस गर्मी की छुट्टी में दोस्त, फैमिली, गर्लफ्रेंड आदि के साथ सस्ते में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको बताने वाले हैं, 5 ऐसी बजट फ्रेंडली (Budget Friendly) जगह के बारे में जिसमें 5000 रुपये से कम खर्चा आएगा. इन जगहों पर जाने के लिए आपको दिल्ली के आसपास होना जरूरी है, क्योंकि यहां से हिल स्टेशन पर जाने के लिए आसानी से साधन मिल जाएंगे.

यह भी पढ़ें: दुनिया की 7 सबसे अजीब जगहें, कहीं धरती के नीचे तो कहीं ज्वालामुखी के ऊपर रह रहे हैं इंसान

हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन कसौल.

1. कसौल (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन कसौल समुद्र तल से 1600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां भारत ही नहीं विदेशों के टूरिस्ट भी भारी तादाद में घूमने आते हैं. यहां का शांत माहौल पर्यटकों को खूब पसंद आता है. यहां आप ट्रैकिंग और माउंटेन क्लाइम्बिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं.

2. रानीखेत (उत्तराखंड)

रानीखेत, उत्तराखंड के कुमाऊं में है. ऑफ सीजन में जाया जाए तो यहां पर 700-800 रुपये में रहने के लिए रूम मिल सकता है. वहां पहुंचकर ट्रेकिंग, साइकिलिंग, नेचर वॉक, कैंपिंग कर सकते हैं. चौबटिय बाग, नौकुचियाताली जैसी कई जगहें घूम सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के बाहर पाक समेत इन देशों में भी स्थित हैं माता के शक्तिपीठ, जानिए कहां-कहां हैं देवी के मंदिर

उत्तराखंड राज्य में गढ़वाल पहाड़ियों के बीच स्थित लैंसडाउन.

3. लैंसडाउन (उत्तराखंड)

उत्तराखंड राज्य में गढ़वाल पहाड़ियों के बीच स्थित लैंसडाउन एक ऐसा पर्यटन स्थल है जिसको शायद बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते होंगे. लेकिन अगर आप किसी कम बजट वाली जगह पर यात्रा करना चाहते हैं तो लैंसडाउन आपके लिए एक आदर्श जगह है. समुद्र तल से 5670 फीट की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन एक अछूता, प्राचीन शहर है जो शहर की भीड़- भाड़ से बिलकुल दूर है. लैंसडाउन को भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल रेजिमेंट के लिए घर के रूप में भी जाना-जाता है. लैंसडाउन की सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि यहां की स्थानीय आबादी 20,000 के आसपास है. अगर आप पांच हजार से कम बजट वाली जगह पर घूमना चाहते हैं तो बता दें कि दिल्ली से लैंसडाउन की यात्रा करने में आपको करीब 1000 रूपये से भी कम का खर्च आएगा और अच्छे होटल 700 से 800 रूपये प्रति नाईट के हिसाब से मिल जायेंगे. लैंसडाउन दिल्ली से सिर्फ 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

यह भी पढ़ें: एक तरफ झुका हुआ है भारत का यह मंदिर, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

4. अल्मोड़ा (उत्तराखंड)

हिमालय की चोटियों से घिरा अल्मोड़ा एक छोटा सा शहर है जो आकार में घोड़े की नाल जैसा दिखता है. विरासत और संस्कृति से भरपूर अल्मोड़ा अपने वन्य जीवन, हस्तशिल्प और टेस्टी व्यंजनों के लिए जाना जाता है. ये दिल्ली से लगभग 370 किलोमीटर दूर है. वहां पहुंचकर ट्रेकिंग, बर्ड वॉचिंग, हेरिटेज व्यूइंग आदि कर सकते हैं. चितई मंदिर, जीरो पॉइंट, कटारमल सूर्य मंदिर के साथ काफी सारी खास जगहें घूम सकते हैं.

मसूरी देहरादून का प्रचलित हिल स्टेशन है.

5. मसूरी (देहरादून)

मसूरी ऐसा हिल स्टेशन है, जहां पर हर इंसान एक न एक बार तो जरूर जाना चाहता है. अगर कोई एक बार वहां चला जाए तो वह उस जगह का फैन हो जाता है. मसूरी दिल्ली से लगभग 279 किलोमीटर दूर है. मसूरी झील, केम्प्टी फॉल्स, देव भूमि वैक्स म्यूजियम, धनोल्टी, सोहम हेरिटेज एंड आर्ट सेंटर, जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, एडवेंचर पार्क, क्राइस्ट चर्च, भट्टा फॉल्स, मोसी फॉल्स, गन हिल, लाल टिब्बा, कैमल्स बैक रोड, जबरखेत नेचर रिजर्व आदि वहां घूमने की जगह हैं.

यह भी पढ़ें: ये है भारत का सबसे अनोखा किला, जहां से जुड़ी है ‘राजा भोज और गंगू तेली’ की कहानी