देश में बढ़ती महंगाई लोगों को परेशान कर रही है. इसकी वजह से अक्सर लोगों के ऊपर कर्ज भी हो जाता है. मिडिल क्लास फैमिली के लिए कर्ज बहुत बड़ी चीज होती है जिसे चुकाने के लिए उन्हें कुछ भी करना पड़ता है. धन का अभाव हर किसी के लिए चिंता का विषय बन जाता है लेकिन वास्तुशास्त्र में अगर आपके ऊपर ज्यादा खर्च आ गया है या घर का खर्च कम कैसे करें ये सवाल हर समय पहता है तो यहां हम वास्तु शास्त्र के जरिए कुछ उपाय बताएंगे जिन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए क्योंकि इससे आपको फायदे होंगे.

यह भी पढ़ें: Vastu: तुलसी का पौधा भूलकर भी इस दिशा में ना रखें, वरना हो सकते हैं कंगाल

घर का खर्च कैसे कम करें?

वास्तुशास्त्र एक ऐसा विज्ञान है जिससे घर की सुख शांति और धन को बढ़ावा मिलता है. घर बनाते समय अगर आप वास्तु का ध्यान रखते हैं तो परेशानियां नहीं आती हैं और अगर वास्तु के हिसाब से चीजों को व्यवस्थित किया जाता है तो घर में खर्च हम होने लगते हैं. मोटी रकम की बचत करके आप अपने बड़े सपनों को पूरा कर सकते हैं. वास्तु प्राचीन विज्ञान पैसे बढ़ाने और हेल्थ को अच्छा बनाने में मदद करता है. मगर किन चीजों से आप घर के खर्च को कम कर सकते हैं.

कम खर्च करने के उपाय.

1. घर में किसी भी तरह का टूटा हुआ बर्तन नहीं रखें जिससे नकारात्मकता घऱ में आए. अगर आपके घर में कोई भी टूटा हुआ बर्तन रखा है तो उसे तुरंत बदल दें वरना इससे समस्या बनी रहती है.

2. घर क मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल नहीं उतारने चाहिए. इससे घर में अवसाद की स्थिति बनी रहती है और इसके कारण पैसा घर में आना बहुत कम हो जाता है. इसलिए घर में जूते-चप्पलों का स्टैंड बनवा लें.

यह भी पढ़ें: मकड़ी के शरीर पर चढ़ने से क्या होता है? भूलकर भी न करें ये बातें नजरअंदाज

3. घर में एक मछली का घर जरूर रखें जो उसमें सुंदर रंग-बिरंगी मछलियों को रखा जाना शुभ होता है. यह सिर्फ घर की सुंदरता नहीं बढ़ाता बल्कि ये दावा किया जाता है कि घर की आर्थिक स्थिति इससे अच्छी होती है.

4. घर में घड़ी को बताने का एक विशेष यंत्र होता है और बंद घड़ी को अशुभ माना जाता है. घर में अगर खराब घड़ी है तो उसे सही करवाएं या बदल दें.

5. वास्तु दोष के कारण भी पैसों की कमी बनी रहती है इसलिए घर में पांचमुखी बालाजी या गणेश जी की प्रतिमा को विराजित करें. पंतमुखी बालाजी को वास्तु दोष निवारक भी माना जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: घर में पोछा लगाते समय न करें ये गलतियां, वरना मुसीबतों में फंस जाएगा जीवन