अगर आप आर्थिक परेशानियों से घिरे हुए हैं. आपके बनते हुए काम अटक रहे हैं. आपके घर में अशांति और क्लेश का माहौल बना हुआ है या फिर घर से बीमारी निकलने का नाम नहीं ले रही, तो आप पान के पत्तों का उपाय कर इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है.

पूजा की थाली रखें ये सामग्री

यह तो हम सभी जानते हैं कि सनातन धर्म में पूजा-पाठ के लिए कई तरह की सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है. इनमें से हरेक सामग्री का अपना अलग-अलग महत्व होता है, जिससे हमें विभिन्न तरह का फल प्राप्त होता है. इन्हीं में से एक सामग्री है पान का पत्ता (Paan ke Patton). काफी लोग पान के पत्ते को केवल खाने लायक ही समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. पान के पत्ते से देवी-देवताओं की पूजा भी का जाती है.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी पूजाघर की इस दिशा में न रखें दीपक, वरना हो जाएंगे कंगाल

बजरंग बली को अर्पित करें पान का पत्ता

धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि अगर मंगलवार और शनिवार को बजरंग बली को पान का पत्ता अर्पित किया जाए तो सारे अटके हुए काम पूरे हो जाते हैं. साथ ही घर में क्लेश और बीमारियां भी भाग जाती हैं. माना जाता है कि बुधवार को पान के पत्ते (Paan ke Patton) का सेवन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: पूर्वजों की तस्वीर लगाते समय इन 5 बातों का रखें ख्याल, वरना होगा बड़ा नुकसान

बुरी बलाएं उतारने के लिए करें ये उपाय

कई शास्त्रों में कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति को नजर या टोटका हो गया हो तो पान के पत्ते (Paan ke Patton) में गुलाब की कुछ पंखुड़ियां रखकर उसे खिला देनी चाहिए. ऐसा करने से उस व्यक्ति से सारी बुरी बलाएं उतर जाती हैं. अगर आप कोई शुभ काम शुरू करना चाहते हैं भगवान गणेश को पान के पत्तों पर केसर रखकर समर्पित कर दें.

यह भी पढ़ें: सूर्यदेव को इस तरह देंगे अर्ध्य, तो जीवन बनेगा सफल

घर में आएगी सुख-शांति

अगर आपके घर में नकारात्मकता पसरी हुई हो और पारिवारिक सदस्यों में कलह का माहौल रहता हो तो घर के मेन गेट पर पान के पत्तों (Paan ke Patton) को रोजाना लटकाना शुरू करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है