घर में किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनकी फोटो को दीवार पर लगाया जाता है और इन्हें ही पूर्वज कहते हैं. घर में पूर्वजों की फोटो लगाने से घर और परिवार के सदस्यों पर पूर्वजों का आशीर्वाद बना रहता है. लेकिन ये आशीर्वाद और उनकी कृपा तभी प्राप्त होती है, जब उनकी फोटो को वास्तु के नियमों के अनुसार लगाया जाता है. वास्तु के अनुसार पूर्वजों की फोटो को गलत जगह या गलत दिशा में लगाने पर व्यक्ति के जीवन पर अशुभ प्रभाव पड़ता है. तो चलिए जानते हैं घर में पूर्वजों की फोटो लगाने की वास्तु टिप्स.

फ्रेम में रखें

वास्तु जानकारों का मानना है कि पूर्वजों को कभी भी दीवार पर लटकाकर नहीं लगाना चाहिए. बल्कि उनकी फोटो को फ्रेम में लगवाकर कहीं रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सूर्यदेव को इस तरह देंगे अर्ध्य, तो जीवन बनेगा सफल

इस जगह न लगाएं

पूर्वजों की फोटो को भूलकर भी बेडरूम, रसोईघर और ड्राइंग रूम में न लगाएं. ऐसा करने से घर में गृह क्लेश बढ़ने लगते हैं. साथ ही, धन हानि का खतरा भी बढ़ जाता है. इतना ही नहीं, ऐसा भी माना जाता है कि इससे पूर्वजों का अपमान होता है.

मंदिर में न रखें तस्वीर

घर के पूजा स्थल या देवी-देवताओं के साथ भी घर के पूर्वजों की फोटो को नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से देवी-देवता रुष्ट हो सकते हैं और आपके जीवन में परेशानियां खड़ी हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: मां लक्ष्मी की कृपा के लिए जरूर करें ये 3 काम, जानें क्या है?

अपने साथ फोटो न लगाएं

इस बात का भी ध्यान रखें कि घर के लोग पूर्वजों के साथ अपनी फोटो न लगाएं. ऐसा करने से घर के सदस्यों की आयु कम होती है और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ने लगता है.

यह भी पढ़ें: जीवन में बड़े संकट ला सकता है इन चीजों का दान, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

इस दिशा में लगाएं पूर्वजों की तस्वीर

घर की दक्षिण दिशा की दीवार पर पूर्वजों की फोटो लगाना अशुभ होता है. वहीं, अगर ये फोटो घर के उत्तर दिशा में लगाई जाए,तो इससे जीवन के कष्टों और अकाल मृत्यु का भय कम हो जाता है. ऐसी मान्यता है कि घर की उत्तर दिशा में पूर्वजों की तस्वीर लगाने से उनकी नजर दक्षिण दिशा में रहती है. बता दें कि दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.