गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दी है. इस मौसम में सूरज से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों के प्रभाव, गलत खानपान और त्वचा की ठीक से देखभाल न करने की वजह से हमारी त्वचा रूखी, सांवली और बेजान दिखने लगती है. लिहाजा त्वचा पर निखार वापस लाने के लिए लोग अक्सर ब्लीच का सहारा लेते हैं. ब्लीच आपकी त्वचा की रंगत को सांवला बनाने वाले तत्व मेलेनिन के स्तर को न्यूनतम बनाए रखता है. साथ ही इसके माध्यम से टूटी-फूटी कोशिकाओं की मरम्मत भी हो जाती है, जिससे त्वचा में नई जान आ जाती है.

यह भी पढ़ें: Skin Care: पिंपल्स से जल्द मिलेगा छुटकारा, बस बेसन में मिलाकर लगाएं ये एक चीज

मार्केट में उपलब्ध कई तरह के ब्लीच में केमिकल का इस्तेमाल होता है. यही वजह है कि ज्यादातर लोगों को ये सूट नहीं करता. अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है तो आप 5 रूपये की वैसलीन से घर पर नेचुरल ब्लीच तैयार कर सकते हैं. ये आपकी त्वचा पर निखार लाने का काम करेगी और इससे साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं. चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि, लगाने का तरीका और इससे मिलने वाले फायदे.

सामग्री के बारे में जानें

आधा बड़ा चम्मच वैसलीन, एक चम्मच टमाटर और एक चौथाई बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: नाक के आसपास से ऑयल हटाने के लिए अपना सकते हैं ये शानदार घरेलू उपाय

बनाने का तरीका जानें

1. सबसे पहले आपको टमाटर को बारीक पीसकर इसकी प्यूरी बना लेनी है.

2. इसके बाद आपको इसे एक बाउल में डालकर उसमें हल्दी पाउडर मिलाना है.

3. अब आप इसमें वैसलीन को मिक्स कर लें.

4. अब सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.

5. इस प्रकार आपकी ब्लीच तैयार हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: अक्सर त्वचा का रूखा रहना गंभीर बीमारी के हो सकते हैं संकेत, भूलकर भी ना करें इग्नोर

लगाने की विधि के बारे में जानें

1. सबसे पहले आपको गर्दन से लेकर चेहरे तक को अच्छी तरह से साफ कर लेना है.

2. इसके बाद आप ब्लीच की मोटी सी परत अपनी अपनी गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाएं.

3. अब आपको इसे आधा घंटा तक ऐसे ही लगा रहने देना है.

यह भी पढ़ें: Home Remedies: माथे पर पड़ने वाले छोटे-छोटे दानो से हैं परेशान, तो अपनाएं यह 7 घरेलू उपाय

4. जब ये सूख जाए तो आप साफ पानी से अपना चेहरा धो लें.

5. आप इस ब्लीच को हफ्ते में करीब 2 बार कर सकते हैं.

6. आप रात के समय सोने से पहले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस ब्लीच से मिलने वाले फायदे

इस ब्लीच के इस्तेमाल से आपकी त्वचा में निखार आएगा और चेहरा भी काफी ग्लो करेगा. आप किसी फंक्शन में जाने से एक दिन पहले इसको इस्तेमाल में लेकर शानदार ग्लो हासिल कर सकते हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: हल्दी और शहद की मदद से चेहरे को बनाएं और भी Beautiful, जानें इसके फायदे