आजकल लोग घरों में गार्डनिंग (Gardening) करना बेहद पसंद करते हैं. आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें गार्डनिंग बेहद एक्साइटिंग (Exciting) काम लगता होगा. ऐसे में हाथों की सेफ्टी और गार्डनिंग के काम को आसान बनाने के लिए तरह-तरह के टूल्स (Tools) का काम किया जाता है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे कई ऐसे गार्डनिंग टूल्स (Gardening Tools) के बारे में बताएंगे जो आपके पास जरूर होने चाहिए. तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन बेस्ट होम गार्डनिंग टूल्स (Home Gardening Tools) के बारे में.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में पौधों की इन आसान टिप्स के साथ करिए देखभाल, फल-फूल से भरा रहेगा गार्डन

1. हैंड ग्लव्स

गार्डनिंग करते समय हाथों की सुरक्षा का खास ख्याल रखना चाहिए. इसलिए आपके गार्डनिंग किट में हैंड ग्लव्स जरूर होना चाहिए, जिसके इस्तेमाल से आप गंदगी और कटीली चीजों से भी बचे रहते हैं. मार्केट में तरह-तरह के ग्लव्स आते हैं, आप अपनी रेंज के हिसाब से कोई भी हैंड ग्लव्स चुन सकती हैं.

2. खुरपी

खुरपी 10 से 14 इंच तक लंबाई का हो सकता है. Trowel मिट्टी की खुदाई या गुड़ाई की जाती है. गार्डेन का यह सबसे बेसिक औज़ार है आपको कोई पौधा लगाना ही, कोई बल्ब मिट्टी मे लगाना हो आप खुरपी से ही मिट्टी हटाते हैं.

3. हैंड प्रुनर

हैंड प्रुनर एक प्रकार की कैंची होती है, जिसका इस्तेमाल टहनियों को कट करने के लिए किया जाता है. बता दें कि हैंड प्रुनिंग पौधों की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी होती है, इसलिए गार्डनिंग करते समय आपके पास हैंड प्रुनर जरूर होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Gardening: छत पर भी आसानी से उगा सकेत हैं सब्जियां, जानें आसान टिप्स

4. गार्डन फोर्क

गार्डन फोर्क एक कांटेदार औजार होता है, जो गार्डनिंग के लिए जमीन तैयार करने के लिए काम में आता है. अगर आपके घर पर लॉन एरिया है तो वहां गार्डनिंग करने के लिए यह फोर्क बेहद यूजफुल होता है.

5. स्प्रे बॉटल

पौधों पर लगी धूल को साफ करने के लिए और समय-समय पर दवा के छिड़काव के लिए स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल किया जाता है. यह साफ सफाई और पेड़ों की सुरक्षा के लिए बहुत यूजफुल टूल्स में से एक है. स्प्रे बॉटल की मदद से दवाईयों को उचित मात्रा में छिड़काव किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Summer Plants: गर्मी में लगाएं ये 6 तरह के पौधे, घर बना रहेगा कूल