हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल काले, लंबे और चमकदार हों. ऐसे में एक भी सफेद बाल (White Hair) परेशान करने के लिए काफी है. उम्र के साथ बालों का सफेद होना नेचुरल(Natural) है लेकिन अगर बाल समय से पहले ही सफेद हो रहे हों तो बेशक ये तनाव की बात है.

बाल सफेद होने की वजह

बालों के सफेद होने की कई वजह हो सकती हैं. खराब लाइफस्टाइल, हार्मोंनल बदलाव, बालों के लिए गलत प्रोडक्‍ट (Product) का प्रयोग आदि भी कई बार बाल सफेद (White Hair) होने की वजह बन जाते हैं. बाल सफेद होने के पीछे मेलानिन (Melanin) भी एक वजह है. मेलानिन पिगमेंट (Melanin Pigment) हमारे बालों की जड़ों की सेल्स (Cells) में पाया जाता है और यही हमारे बालों को काला बनाने का काम करता है. जब मेलानिन का बनना कम हो जाता है तो बाल सफेद होने लगते हैं.

हालांकि कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप इस समस्या से निजात पा सकती हैं और बालों को दोबारा नेचुरल (Natural) तरीके से काले कर सकती हैं. इसके लिए कुछ उपाय आपकी मदद करेंगे.

यह भी पढ़ें:ये 4 घरेलू उपचार दिलाएंगे पैर के दर्द से छुटकारा, इन्हें अपनाते ही समस्या होगी दूर

नेचुरल तरीके से बालों को काला करने के उपाय

1.घर पर बनाकर लगाएं कढ़ी पत्ते का तेल

एक कप नारियल का तेल लें और उसमें एक मुट्ठी कढ़ी पत्ते डाल लें. इन्हें 6-8 मिनट के लिए उबालें और फिर ठंडा होने दें. इसे हर दूसरे दिन अपने बालों में लगाएं और स्कैल्प की मसाज करें. ये तेल डैमेज हेयर को रिपेयर करने में मदद करने के साथ ही उन्हें मुलायम बनाता है. वहीं कढ़ी पत्ते में मौजूद तत्व बालों के काले रंग को प्रटेक्ट करने में मदद करते हैं.

2.आंवला

आंवला नैचरल एस्ट्रिजेंट होता है, जो बालों की चमक और रंग को सुरक्षित रखने में मदद करता है. आप चाहें, तो कच्चे आंवले को ब्लेंड कर उसका पेस्ट बनाते हुए स्कैल्प में लगा सकती हैं. इसकी जगह मार्केट में मिलने वाला आंवला पाउडर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे आपको बस पानी के साथ घोलकर बालों पर लगाना होगा.

यह भी पढ़ें:Omicron से बचने के लिए हर दिन करें लहसुन का सेवन, इम्यूनिटी होगी मजबूत

3.मेथी दाने

आंवला के अलावा मेथी भी बालों को नेचुरल तरीके से काला कर सकती है. मेथी में कई ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो बालों को काला बनाए रखने में मदद करते हैं.

4.चायपत्ती

बालों की सेहत के लिए चायपत्ती बेहद लाभकारी है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं, जो बालों की सेहत के लिए एक जरूरी तत्‍व है.

5.कॉफी-काली चाय से करें काले बाल

अगर आप सफेद होते बालों से परेशान हैं, तो ब्‍लैक टी और कॉफी का इस्‍तेमाल करें. सफेद हो चुके बालों को अगर आप ब्‍लैक टी या कॉफी के अर्क से धोएंगें, तो आपके सफेद होते बाल दोबारा से काले होने लगेंगे. ऐसा आप दो दिन में एक बार जरूर करें.

यह भी पढ़ें:Health Tips: दौड़ते समय रखें इन बातों का ध्यान, जाने इंजरी से बचने के टिप्स

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.