भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 20 फरवरी को जारी ताजा COVID-19 आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 19,968 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में रिकवर हुए लोगों कि संख्या 48,847 है. 673 लोगों की मौत दर्ज की गई है. एक दिन पहले 22,270 नए मामले सामने आए थे.

यह भी पढ़ें: रोज इस समय खाएं एक कटोरी दही, शरीर को मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,24,187 है, जोकि अब तक दर्ज किए गए कुल मामलों का 0.52%प्रतिशत है. एक दिन पहले तक सक्रिय मामलों की संख्‍या 2,53,739 थी. इस दौरान भारत देश में कुल 4,20,86,383 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं.

डेली पॉजिटिविटी रेट 1.68% है. वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,75,37,22,697 डोज लगाई जा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: अगर आपको डीलर कम दें रहा है राशन तो इन नंबरों पर करें कंप्लेंट, यहां देखे सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर

कोरोना वायरस की तीसरी लहर में अब संक्रमण कम हो गया है लेकिन मौत की संख्या बढ़ रही है. हालांकि, गिरावट भी दर्ज की जा रही है. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद हाल में कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. वहीं, सामान्य रूप से कामकाज भी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें: 5 से 15 वर्ष के बच्चों को कब लगेगा कोरोना टीका? मनसुख मंडाविया ने दिया जवाब

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

यह भी पढ़ें: घर में रहकर क्या आपका बच्चा हो गया है चिड़चिड़ा? तो अपनाएं ये आसान उपाय