दोस्तों भाई बहन या बड़ी छोटी बहनों में रिश्ता बहुत खास होता है हम आपस में चाहे जितना लड़ ले लेकिन एक दुसरे के बिना हमारा दिल भी नही लगता. जिंदगी में एक sister होना बहोत नसीब वाली बात होती है. उसका भैया कहके पुकारना कानो को सुकून दे जाती है. ऐसी ही अपनी प्यारी बेहेना को सिस्टर्स डे की सुभकामनाये देकर उसको ख़ुशी दे सकते हो.

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2022 Quotes, Wishes, Messages in Hindi: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें ये शुभकामनाएं

कब मनाया जाता है सिस्टर्स डे

आपको बता दें की सिस्टर्स डे कब है – हर साल हर साल अगस्त के पहले रविवार को राष्ट्रीय बहन दिवस यानी नेशनल सिस्टर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है और इस साल भी यानी की 2022 में सिस्टर्स डे 7 अगस्त को मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: किसी भी व्यक्ति को इन 3 चीजों से परखें, तुरंत होगी पहचान

इस दिन बहनों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर किया जाता है. इस दिन बहनों के बीच खास बंधन का जश्न मनाया जाता है. इस दिन बहनों को गिफ्ट देकर, सरप्राइज प्लान करके या पार्टी देकर उन्हें स्पेशल होने का एहसास दिलाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Friendship Day: 90’s में इन 5 तरीकों से सेलिब्रेट होता था फ्रेंडशिप डे, जानें

सिस्टर्स डे का इतिहास

ये ख़ास दिन अपनी बहनो के लिए मनाया जाता है और उन्हें बताया जाता है कि वे हमारे जीवन में कितना मायने रखती हैं. वैसे तो एक दिन काफी नहीं है उन्हें ये सब बताने के लिए, लेकिन इस दिन को उनके लिए कुछ खास कर उनसे प्यार जाहिर किया जाता है. इस दिन की शुरुवात कब और कैसे हुई हुई ये अभी तक अज्ञात है. सोशल नेटवर्किंग साइटों ने इस मज़ेदार, अनौपचारिक अवकाश में लोगों की रुचि में वृद्धि दिखाई है.