वैसे तो दोस्तों का हर दिन खास होता है लेकिन एक सबसे खास दिन होता है जिसे फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2022) कहते हैं. इस दिन हम अपने खास दोस्तों को तोहफे देते हैं और उन्हें अपने भाव उनके प्रति बताते हैं. फ्रेंडशिप डे की शुरुआत साल 1958 में हुई थी जो दो दोस्तों की याद में मनाया गया था और अब तो पूरी दुनिया में इस दिन को मनाया जाने लगा. आज के समय में लोग सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप डे मनाते हैं लेकिन 90 के दशक में कुछ इन तरीकों से लोग फ्रेंडशिप डे मनाते थे. क्या आप भी हैं 90’s के बच्चे तो कौन सा था आपका फेवरेट तरीका?

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2022: दोस्ती पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 10 सुपरहिट फिल्में

90’s के बच्चे तो कौन सा था आपका फेवरेट तरीका?

1. ग्रिटिंग कार्ड देकर:

फ्रेंडशिप डे मनाने का पुराना तरीका.

जैसे ही फ्रेंडशिप डे करीब आता था तब बच्चे या टीनएजर्स ग्रिटिंग कार्ड्स खरीदते थे या खुद बनाते थे. इसमें कोई ना कोई शायरी लिखकर उन्हें देते थे और ये खुशी बहुत बड़ी होती थी.

2. केक काटकर:

फ्रेंडशिप डे मनाने का पुराना तरीका.

अक्सर सभी दोस्त मिलते थे और केक काटकर दोस्तों के साथ इस दिन को मनाते थे. केक के टुकड़े खाए जाते थे, मुंह पर लगाए नहीं जाते थे और वो खुशी उस समय के लोग अच्छे से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Friendship Day Songs: फ्रैंडशिप के ये 10 गाने सुनकर दोस्तों संग झूम उठेंगे

3. चंदे से सेलिब्रेशन:

फ्रेंडशिप डे मनाने का पुराना तरीका.

आज के सयम में बच्चों को पॉकेटमनी ही अच्छी खासी मिल जाती है कि वो अकेले 4-5 लोगों पार्टी दे सकता है. मगर 90 के दशक में ग्रुप के लोग पैसे जमाकरके समोसे और कोल्डड्रिंक खरीदकर खाते हैं और यही सेलिब्रेशन होता था.

4. घर पर होती थी पार्टी:

फ्रेंडशिप डे मनाने का पुराना तरीका.

आज के समय में बच्चे माता-पिता से परमिशन लेकर किसी घूमने की जगह, मॉल या फिल्म देखने चले जाते हैं. मगर 90 के दशक में किसी एक के घर में पार्टी रखी जाती थी और वहीं सभी लोग मिलते थे और टेप रिकॉर्डर पर गाने बजाकर डांस कर लिया और हो गई पार्टी.

यह भी पढ़ें: Friendship Day Shayari in Hindi: अपने दोस्तों को भेजें पुराने स्टाइल में 10 फ्रेंडशिप शायरी

5. फ्रेंडशिप बैंड:

फ्रेंडशिप डे मनाने का पुराना तरीका.

फिल्म कुछ कुछ होता है में फ्रेंडशिप डे को दिखाया गया और शाहरुख खान सभी को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर ये दिन मनाते हैं. ऐसा अब बहुत ही कम देखने को मिलता है क्योंकि जितनी दोस्ती है वो सोशल मीडिया पर ही देखने को मिल जाती है. मगर पहले फ्रेंडशिप डे बैंड बांधकर ही मनाया जाता था.