अगस्त का पहला संडे यानी फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) और इस साल ये दिन 7 अगस्त को पड़ा है. दोस्त हर किसी के जीवन में बहुत खास होते हैं बस वे सच्चे और पक्के हों तो हर मुश्किल में वे आपका साथ निभाते हैं. हर किसी के जीवन में एक बेस्ट फ्रेंड जरूर होता है और उनके मिलने पर हम कोई ना कोई फिल्मी गाना जरूर गाते हैं. फ्रेंडशिप डे की महत्वता बॉलीवुड ने बहुत समझाई है. बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी जो दोस्ती पर आधारित (Friendship Day Songs) है और बहुत से ऐसे गाने हैं जो दोस्तों के साथ सुनने में ही मजा आता है. 

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2022: दोस्ती पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 10 सुपरहिट फिल्में

दोस्ती पर आधारित हैं ये 10 बेस्ट गाने

1. ये दोस्ती (Ye Dosti)

फिल्म शोले का सुपरहिट गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे आज भी फ्रेंडशिप प्लेलिस्ट में बजाया जाता है. गाने को अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र पर फिल्माया गया था जो आज भी हिट है.

2. तेरे जैसा यार कहां (Tere Jaisa Yaar Kahan)

फिल्म याराना का सुपरहिट गाना तेरे जैसा यार अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था जो अपने दोस्त अमजद खान के लिए गाते हैं. दोस्तों पर आधारित ये फिल्म बहुत खूबसूरत है.

3. यारों ने मेरे वास्ते (Yaro Ne Mere Vaste)

सिंगर राजीव राजा का सुपरहिट गाना यूट्यूब पर 2 अगस्त, 2019 को अपलोड किया गया था जिसे अबने तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. ये गाना हर दोस्त अपने दोस्तों के लिए बजाता है और जमकर सभी झूमते भी हैं.

4. यारों (Yaaron)

दिवंगत सिंगर केके का सुपरहिट गाना 90 के दशक का सुपरहिट पॉप सॉन्ग है. ये गाना एल्बम का है और ये गाना केके की प्लेलिस्ट में बेस्ट गाना माना जाता है.

5. तेरा यार हूं मैं (Tera Yaar Hoon Main)

फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म है. इसमें दो दोस्तों के प्यार की कहानी को दिखाया गया है और ये गाना हर दोस्त एक-दूसरे के लिए गाते हैं.

6. हर एक फ्रेंड कमीना होता है (Har ek Friend Kameena Hota hai)

फिल्म चश्मे बद्दूर का ये सुपरहिट गाना आज भी दोस्तों के बीच खूब पॉपुलर है. इस फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जो लोगों को काफी पसंद आई थी.

7. पुरानी जींस (Purani Jeans)

90 के दशक का ये सुपरहिट गाना दोस्तों को बखूबी याद होगा. इस गाने को 90’s का बेस्ट हिंदी पॉप सॉन्ग माना जाता है. दोस्तों पर आधारित ये गाना हर किसी की दोस्ती को याद दिलाता है.

8. दारू देसी (Daaru Desi)

फिल्म कॉकटेल एक ट्रायएंगल लव स्टोरी है लेकिन फिल्म में दोस्ती को भी बखूबी दिखाया गया है. ये गाना हर दोस्तों के दारू सीक्रेट को बताती है जिसकी अलग-अलग कहानियों लोगों के पास जरूर होगी.

9. जाने नहीं देंगे (Jaane Nahi Denge)

फिल्म थ्री इडियट्स का ये गाना हर दोस्त को एक-दूसरे करीब लाता है. ये गाना एक सैड सॉन्ग टाइप है लेकिन दोस्तों के लिए ये परफेक्ट गाना माना जाता है.

10. तेरी यारी (Teri Yaari)

मिलिंद गाबा, अपारशक्ति और किंग काजी का गाना तेरी यारी यूट्यूब पर खूब पॉपुलर है. ये एक म्यूजिक एल्बम है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं.