अगस्त का पहला संडे यानी फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) और इस साल ये दिन 7 अगस्त को पड़ा है. दोस्त हर किसी के जीवन में बहुत खास होते हैं बस वे सच्चे और पक्के हों तो हर मुश्किल में वे आपका साथ निभाते हैं. हर किसी के जीवन में एक बेस्ट फ्रेंड जरूर होता है और उनके मिलने पर हम कोई ना कोई फिल्मी गाना जरूर गाते हैं. फ्रेंडशिप डे की महत्वता बॉलीवुड ने बहुत समझाई है. बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी जो दोस्ती पर आधारित है और आज हम आपके लिए उसकी पूरी लिस्ट लाए हैं.

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2022: अगस्त के पहले संडे को ही क्यों मनाते है फ्रेंडशिप डे?

दोस्तों के लिए बनी हैं ये 10 सुपरहिट फिल्में

1. शोले (Sholey)

साल 1975 में आई फिल्म शोले ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. आज भी फिल्म के डायलॉग्स बच्चों-बच्चों की जुबान पर सुनने को मिल जाता है. फिल्म में जय-वीरू की जोड़ी खूब पॉपुलर हुई और पूरी फिल्म में दोस्ती को भी केंद्रित रखा गया.

2. याराना (Yarana)

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

साल 1982 में आई फिल्म याराना अमिताभ बच्चन और अमजद खान की दोस्ती पर आधारित थी. फिल्म में किशन-विशन नाम के दो बचपन के दोस्त होते हैं जो एक-दूसरे पर जान देते हैं.

3. दिल चाहता है (Dil Chahta Hai)

साल 2000 में आई फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म दिल चाहता है में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई. आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान की दोस्ती लोगों को पसंद आई थी.

4. कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

साल 1998 में आई फिल्म कुछ कुछ होता है में प्यार और दोस्ती के बैलेंस को दिखाया गया. इसी फिल्म में सबसे पहले फ्रेंडशिप डे दिखाया गया और फ्रेंडशिप बैंड बांधने का ट्रेंड आया.

5. रंग दे बसंती (Rang De Basanti)

View this post on Instagram

A post shared by Sharman Joshi (@sharmanjoshi)

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म रंग दे बसंती दोस्ती पर आधारित सबसे खास फिल्मों में एक है. आमिर खान, कुनाल कपूर, सिद्धार्थ, सोहा अली खान, सरमन जोशी और आर माधवन स्टारर इस फिल्म में दिखाया गया है कि अगर दोस्ती एक बार कर ली तो उसे आखरी सांस तक निभाने का हौसला कैसे आता है. फिल्म देखकर आप एक बार जरूर इमोशनल हो जाएंगे.

6. थ्री इडियट्स (Tree Idiots)

साल 2009 में आई फिल्म थ्री इडियट्स सुपरहिट फिल्म थी जो 3 दोस्तों की अलग-अलग कहानियों पर आधारित थी. फिल्म में बहुत सारी सीख भी देखने को मिलती है और दोस्तों के हर तरह के एंगल फिल्माए गए हैं.

7. छिछोरे (Chhichhore)

नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे में दोस्तों की कितनी कैटेगरी होती है वो दिखाया गया है और हर कैटेगरी का जीवन में खास महत्व होता है इसे भी देखने को मिला. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा मुख्य किरदार में थे.

8. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (Zindagi na milegi Dobara)

साल 2011 में आई फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जोया अख्तर के निर्देशन में बनी बेहतरीन फिल्म है. फिल्म में कुछ दोस्त होते हैं जो कई सालों के बाद एक टूर पर मिलते हैं और उसके बाद उनकी मस्ती शुरू होती है. बीच में कई पड़ाव आते हैं जो आपको इमोशनल भी कर सकते हैं.

9. जाने तू या जाने ना (Jaane Tu ya Jaane Naa)

फिल्म जाने तू या जाने ना

साल 2008 में आई फिल्म जाने तू या जाने ना सुपरहिट फिल्म थी जिसमें जेनिलिया डिसूजा और इमरान खान की दोस्ती और प्यार की कहानी को दिखाया गया है.

10. फुकरे (Fukrey)

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे 4 दोस्तों की कहानी पर आधारित है. जिन्हें पैसे कमाने के लिए ऊट-पटांग रास्ते सूझते हैं. फिल्म सुपरहिट हुई और इसका दूसरा पार्ट साल 2017 में आया. अब इसका तीसरा पार्ट बन रहा है जो अगले साल रिलीज होगा.