Republic day 2023 Wishes to Employees in Hindi: देशभर में गणतंत्र दिवस का विशेष महत्व है. इस दिवस को लोग बहुत गर्व और उत्साह के साथ मनाते हैं. यही वह दिन है जब हमारे भारत का संविधान लागू किया गया था. 26 जनवरी 1950 को भारत का अपना एक संविधान लागू हुआ था. इस बार देश 26 जनवरी 2023 को 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) मना रहा है. इस अवसर पर स्कूल और कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता, भाषण, वाद विवाद, सेमिनार, बैठक का आयोजन किया जाता है.
इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं. गणतंत्र दिवस के संदेश और कोट्स. जिनके जरिए आप कर्मचारियों को इस खास दिन हार्दिक शुभकामनाएं दें सकते हैं.
Republic day 2023 Wishes to Employees in Hindi:
1.ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Happy Republic Day 2023 Wishes in Hindi: गणतंत्र दिवस पर दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें ये बेस्ट बधाई मैसेज
2. मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल
जय हिंद गणतंत्र दिवस 2023.
3. देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
4. बता दो आज इन हवाओं को
जला कर रखो इन चिरागों को
लहू देकर जो ली आजादी
टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को
यह भी पढ़ें: Happy Republic Day Wishes for Lover: अपने डियर वन को दें गणतंत्र दिवस की विशेज
5. ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे
दिलों में है नफरत तो निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सबका वतन है, बचा लो इसे!!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!!
6. आन देश की शान देश की
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
हमारी यह पहचान है