घर में जब हरे-भरे पौधे रहते हैं, तो शांति और खुशनुमा वातावरण बना रहता है. इनके जरिए ना सिर्फ फ्रेश हर्ब्स आदि मिलते हैं, बल्कि यह होम डेकोर का भी एक अहम् हिस्सा है. कई बार लोग अपने घरों में पौधे उगाना तो चाहते हैं लेकिन पहला पौधा ही 4 दिनों में मुरझा जाता है तो बागान का ख्याल ही अपने जहन से निकाल देते हैं. अगर आपके घर में भी पौधे जल्दी मुरझा जाते हैं, तो आप कुछ आसान टिप्स अपना सकते हैं. पौधों (Plants) से जुड़े कई ऐसे सीक्रेट्स और कम जानने वाले टिप्स हैं जिनकी मदद से आप अपने घर में आसानी से खिले हुए फूल (Flowers) या सब्जियों के पौधे उगा सकते हैं.

उपजाऊ मिट्टी रखें

पौधों के लिए उपजाऊ मिट्टी की जरूरत होती है. आप अंडे उबाले गए पानी को फेंकने की बजाए पौधों की जड़ों में डालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अंडे के पानी को भी पौधों में डाल सकते हैं, जो उन्हें हरा-भरा रखते है.

यह भी पढ़ें: मच्छरों से पाना चाहते हैं छुटकारा? तो घर में लगाएं ये खास पौधे

अंडे के छिलके आएंगे काम

अंडों के छिलके भी पौधों की मिट्टी के लिए अच्छी खाद (Compost) का काम करते हैं. वैसे भी ये एक तरह से फेंकने वाली चीज है तो आप बेझिझक इसे पौधों में डाल सकते हैं.

चायपत्ती को पौधे में डालें

चायपत्ती या टी बैग्स भी पौधों के लिए अच्छी खाद का काम करते हैं. कई लोग चाय बनने के बाद छानी गई चायपत्ती को भी मिट्टी में डालते हैं. ऐसा करने से आपके घर के पौधे हरे-भरे रहते हैं.

यह भी पढ़ें: घर में लगाएं ये 3 पौधें, कई बीमारियों को दूर करने में हैं सक्षम

केले के छिलके डालें

केले के छिलकों में कैल्शियम, फॉस्फोरस और पौटेशियम होता है, इसलिए आप अच्छे पौधों के लिए उनमें केले के छिलके डाल सकते हैं. ऐसा करने से पौधों को माइक्रोन्यूट्रिएंट्स मिलेगा.

समय-समय पर पानी दें

पौधों की समय पर कटाई होनी जरूरी है और आपको उनमें से पीले व मुरझाए हुए पत्ते निकाल देने चाहिए. इसके अलावा पौधों को घना और हरा बनाए रखने के लिए उनमें समय पर पानी डालें, जिससे वह गर्मी में मुरझाएंगे नही.

यह भी पढ़ें: मई के महीने में लगाएं ये 5 तरह के पौधे, खूब फूल आएंगे