इन दिनों प्लांटिंग करना अधिक घरों में पसंद किया जाता है. इनके जरिए ना सिर्फ फ्रेश हर्ब्स आदि मिलते हैं, बल्कि यह होम डेकोर का भी एक अहम् हिस्सा है. अगर घर के अंदर प्लांट्स को जगह दी जाए तो इससे पूरा वातावरण खुशनुमा बन जाता है. साथ ही यह आपके घर को बेहद सुंदर बनाता है. लेकिन अगर आप भी अपने गार्डन में नए पौधे लगाने की सोच रहे हैं, तो आप उन पौधों को लगाएं जिन्हें मई के महीने में लगाया जा सकता है.

रोजमेरी

वैसे तो आप इस पौधे को किसी भी मौसम में आसानी से लगा सकते हैं, लेकिन गर्मियों में रोजमेरी के बीज लगाना अच्छा माना जाता है. खासतौर पर मई के महीने में, क्योंकि रोजमेरी को हर दिन कम से कम 6 घंटे सूरज मिलना जरूरी है. यह गर्मियों में भी खिलता है और आसानी से उगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अब घर में ही उगाएं अजवाइन से लेकर धनिया, जानें इनकी आसान टिप्स

टमाटर

टमाटर के पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत होती है, इसलिए मई के महीने में आप टमाटर उगा सकते हैं. अगर टमाटर के पौधे को अच्छी धूप नहीं मिलती है, तो पौधे में टमाटर न आने की समस्या पैदा हो जाती है.

यह भी पढ़ें: गार्डन में लकड़ी की राख का प्रयोग इस तरह करें, होंगे चमत्मकारी फायदे

कद्दू

कद्दू एक ऐसी सब्जी है जिनके बीज भी सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद हैं. कहा जाता है कि कद्दू एक नहीं बल्कि कई बीमारियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. मई की गर्मियों में अगर आप कोई सब्जी घर में लगाना चाहते हैं, तो वह कद्दू है, जो अच्छी धूप से जल्दी आते हैं.

खीरा

आप खीरे का पौधा किसी भी मौसम में लगे सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके पौधे की अच्छी से ग्रोथ हो, तो आप इसे समर सीजन में लगा सकते हैं. खीरा गर्मियों में जल्दी उगता है और स्वादिष्ट रहता है. इसके अलावा, खीरा खाने से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं.

 यह भी पढ़ें: घर के पौधों को करना चाहते हैं जल्दी Grow, तो अपनाएं ये आसान हैक्स

सूरजमुखी

आप सूरजमुखी का पौधा भी अपने गार्डन में लगा सकते हैं. क्योंकि सूरजमुखी का पौधा न सिर्फ आपके गार्डन की शोभा बढ़ाने का काम करेगा बल्कि आपके घर का वातावरण स्वच्छ भी हो जाएगा. वैसे तो इसे आप किसी भी महीने में आसानी से लगा सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप इसे मई के महीने में लगाएं.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में ऐसे रखें लेमन ग्रास के पौधे का ख्याल, अपनाएं ये आसान टिप्स