गर्मियों का आना मतलब की तेज धूप, आसपास ज्यादा गंदगी, दिन में मक्खी और रात में मच्छरों के हमले से हैं. इन दिनों न सिर्फ बाहर मच्छर रहते हैं, बल्कि किसी न किसी कारण से घर में मच्छर होने लगते हैं. फिर यह किसी भी समय काटने लगते हैं, ऐसे में भले ही आप मच्छर को मारने की कोइल जला लें, लेकिन मच्छरों का हमला खत्म नहीं होता है. गर्मियों में आप जितना गर्मी से परेशान नहीं होते हैं, उससे कहीं ज्यादा मच्छर तंग करते हैं. इन्हें दूर भगाने के लिए आप घर में कुछ ऐसे पौधे लगा सकते हैं, जिनसे घर में सफाई रहती है और मच्छर नहीं आते.

सिट्रोनेला

क्या आपको पता है कि सिट्रोनेला मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला एक प्राकृतिक रेपेलेंट आइडिया है. पैटियो कैंडल्स में भी इसके ऑयल का इस्तेमाल होता है, ताकि बाहर डिनर करते वक्त इन्हें जलाएं तो मच्छर आपके आसपास न भटकें. इसे आप अपने घर में ला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर में लगाएं ये 3 पौधें, कई बीमारियों को दूर करने में हैं सक्षम

लेमन ग्रास

लेमन ग्रास एक अन्य अद्भुत मस्किटो रेपेलेंट है है, जिसे सिंबोपोगोन साइट्रेटस के नाम से भी जाना जाता है. फूल में सिट्रोनेला नामक इंग्रीडिएंट होता है जो ऐसा प्राकृतिक तेल है जिससे मक्खी मच्छर जैसे अन्य कीड़े दूर भागते हैं. लेमन ग्रास आपके घर की सुंदरता बढ़ाने में भी काम आता है.

यह भी पढ़ें: मई के महीने में लगाएं ये 5 तरह के पौधे, खूब फूल आएंगे

बे ट्री

आप अपने किचन में खाना बनाने के लिए इसका उपयोग तो करते ही हैं. क्या आपको पता है कि इससे मक्खी और मच्छर भगाना भी कितना आसान है? इनमें एक तीखी खुशबू वाला तेल होता है जो उसके आसपास के किसी भी कीड़े भगाने में बड़ा काम आ सकता है. तो अब देर किस बात की है, आप अपने घर में बे ट्री लगा सकते हैं और मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब घर में ही उगाएं अजवाइन से लेकर धनिया, जानें इनकी आसान टिप्स