Tour Plan In November:  नवंबर का महीना घूमने (Tourism) के लिहाज से बहुत अच्छा माना जाता है. लेकिन कई बार लोग कम बजट के चलते अपने घूमने (Tour) के प्लान को टाल देते हैं. लेकिन हम घुमने के शौकीन लोग जिनका बजट थोडा लो है उनके लिए कम बजट में बहुत सुंदर जगह घूमने के ऑप्शन लेकर आए हैं. आइए आपको बताते हैं उन जगहों के बारे में.

यह भी पढ़ें: मसूरी घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 5 चीजों को न करें मिस वरना पछताएंगे

1. नैनीताल

अगर आप नवंबर के महीने में घूमने का सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि बहुत कम बजट में आप नैनीताल की सुंदर वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं. नैनीताल बहुत सुंदर जगह है और दिल्ली से मात्र 6 से 7 घंटे की दूरी पर है. नैनीताल में आपको देखने के लिए कई सारी जगहें मिल जायेंगी. जैसे- नैनी झील, नैना देवी मंदिर, नैनीताल जू, टिफिन टॉप आदि. यहां की सुंदर वादियों का लुत्फ उठाने के लिए आपको मात्र 8- 9 हजार रुपय खर्च करने पड़ेंगे.

नवंबर में घूमें नैनीताल 

2. सोनमर्ग

अगर आप स्नोफॉल का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपके लिए कश्मीर के सोनमर्ग जाना बेहतर रहेगा. कहा जाता है कि सोनमर्ग बहुत ही खूबसूरत है और यहां जाना ज्यादा खर्चा भी नहीं है.

सोनमर्ग में घूमें कम बजट में 

यह भी पढ़ें:  World Tourism Day: कैसे हुई इस दिन को मनाने की शुरुआत? जानें इस साल का थीम

3. जयपुर

पिंक सिटी जयपुर में घूमने के लिए बहुत कुछ है. यहां के किले और उनकी सुंदरता को निहारने के लिए आपको कम बजट में ज्यादा आनंद आएगा. इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए यह जगह बहुत अच्छी है. आप यहां पर जल महल, नाहरगढ़ फोर्ट  और हवा महल जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं.

पिंक सिटी जयपुर 

यह भी पढ़ें:  बारिश के मौसम में और खूबसूरत हो जाती हैं दिल्ली की ये 5 जगहें, वीकेंड पर बनाएं घूमने का प्लान

4. मुक्तेश्वर

अगर आप एडवेंचर एक्टिविटी के शौकीन हैं, और नवंबर के महीने में सारी परेशानियों से दूर घूमना चाहते हैं तो मुक्तेश्वर जाना आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. मुक्तेश्वर उत्तराखंड में है जहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.

मुक्तेश्वर 

यहां आप कम बजट में ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और कैंपिंग आदि का मजा ले सकेंगे.