अक्सर वास्तु से जुड़ी कई बातें लोग ध्यान रखते हैं और घर की चीजों को संभालकर रखते हैं. ऐसी ही वस्तुओं में से एक हैं, घर में सही या गलत स्थान पर रखे हुए पौधे. जब घर में पौधे सही स्थान पर रखे होते हैं तब यह घर के लिए सकारात्मक ऊर्जा का द्वार खोलने में मदद करते हैं. वहीं कुछ पौधों को गलत दिशा में रखने से आपके घर की सुख समृद्धि तक छिन सकती है. कई लोग घर की सुख-शांति और धन के लिए मनी प्लांट लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पौधा ऐसा भी है, जो मनी प्लांट से भी ज्यादा फायदा देता है. तो चलिए जानते हैं उस पौधे के बारे मे, जो मनी प्लांट से भी ज्यादा लाभ दे सकता है.

यह भी पढ़ें: अगर जीवन में चाहिए धन का आगमन? तो सोते समय इस बात का रखें ध्यान

इस पौधे को Coin Plant कहा जाता है और यह Feng Shui का एक कारगार उपाय भी है. Feng Shui में जेड प्लांट या क्रासुला ओवाटा को ही कॉइन प्लांट कहा जाता है. फेंगशुई में इस पौधे को धन-संपत्ति का पौधा कहा गया है. इस पौधे को घर में लगाने से कई लाभ मिलते हैं. कहा जाता है कि इसे घर में लगाने से आर्थिक तंगी नहीं होती और सभी कर्जों से भी छुटकारा मिल जाता है. साथ ही मान्यता है कि कॉइन प्लांट से आय के भी नए रास्ते खुलते हैं.

यह भी पढ़ें: इस तरफ रखें तिजोरी का मुंह, कुबेर की बरसेगी कृपा, धन की कभी नहीं होगी कमी

Coint Plant लगाने के फायदे

1. फेंगशुई के अनुसार कॉइन प्लांट (Coin Plant) को लगाने से घर में सकारात्मकता आती है और धन समृद्धि में भी वृद्धि होती है.

2. कॉइन प्लांट को लेकर मान्यता है कि इसे घर में लगाने से इनकम में दिन दूनी रात चौगुनी इजाफा होता है.

3. कॉइन प्लांट को लेकर मान्यता है कि इसे घर में लगाने से पति-पत्नी के संबंध भी अच्छे होते हैं.

यह भी पढ़ें: भोजन बनाते और खाते समय इन बातों का रखें ध्यान, बनी रहेगी ईश्वर की कृपा

4. अगर आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो कॉइन प्लांट को अपने कार्यस्थल के मुख्य गेट के पास या दक्षिण पूर्व हिस्से में रखें. आपको कुछ ही दिनों में फर्क दिखने ​लगेगा.

5. यदि आप कॉइन प्लांट को घर के अंदर रख रख रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसे ईशान कोण यानि उत्तर पूर्व दिशा में रखना सबसे उत्तम है. इससे घर में तरक्की और उन्नति आती है.

यह भी पढ़ें: कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नहीं पहना लाल जोड़ा, शास्त्रों में बताया गया महत्व

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.