मुकेश अंबानी मंहगी कारों के शौकीन हैं और उनके जियो गैरेज में अब एक और नई कार आ गई है. मुकेश अंबानी के गैरेज में आई यह कार भारत की अब तक की सबसे महंगी कार मानी जा रही है. कुछ ही दिनों पहले आई Cadillac Escalade के बाद, अब रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन ने Rolls Royce Cullinan का कस्टमाइज्ड मॉडल मंगवाया है.

आरटीओ अधिकारी ने बताई सबसे कीमती कार

आजतक की खबर के मुताबिक, न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया कि मुकेश अंबानी ने अल्ट्रा लग्जरी हैचबैक Rolls Royce Cullinan को अपनी कारों के बेड़े में शामिल किया है. आरटीओ के अधिकार बता रहे हैं कि यह कार संभवत भारत की सबसे कीमती कार है. करोड़ों की कीमत वाली एसयूवी Cadillac Escalade को इम्पोर्ट कराया. यह वो कार है, जिसका इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) के लिए भी किया जाता है. अब उन्होंने Rolls Royce Cullinan Petrol Model इम्पोर्चट कराई है, जिसकी कीमत 13.14 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: अंबानी को पछाड़ एशिया के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, FB वाले जुकरबर्ग भी छूटे पीछे

लाखों का खरीदा कार का नंबर

बता दें कि रिपोर्ट में आरटीओ अधिकारी के हवाले से बताया गया कि यह कार 31 जनवरी को साउथ मुंबई के तारदेव रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में रजिस्टर हुई है. जब यह कार भारत में 2018 में लॉन्च हुई थी, तब इसकी अधिकतम कीमत 6.95 करोड़ रुपये थी. इंडस्ट्री के जानकारों की राय है कि कंपनी इस कार में कस्टमाइज्ड मोडिफिकेशन के ऑप्शन्स देती है. मुकेश अंबानी ने इस कार में मॉडिफिकेशन कराया होगा, जिससे इसकी कीमत 13 करोड़ से अधिक हो गई.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के नौकरों की सैलरी उड़ा देगी आपके होश, मल्टीनेशनल कंपनी का वेतन भी फेल है

कार में हैं इतने खास फीचर्स

— Rolls-Royce Motor Cars (@rollsroycecars) November 19, 2021

रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा रजिस्टर कराई गई यह कार Tuscan Sun कलर की है. इसमें 12 सिलेंडर हैं और इसका वजन 2.5 टन से ज्यादा है. कंपनी ने अपने चेयरमैन की नई कार के लिए वीआईपी नंबर पर 12 लाख रुपये खर्च किए हैं. कंपनी को ऐसा नंबर चाहिए था, जिसके लास्ट में 001 हो. आमतौर पर वीआईपी नंबर के लिए 4 लाख रुपये लगते हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी एक घंटे में कितना कमाते हैं? जवाब आपको हैरान कर देगा

जियो गैरेज में हैं करोड़ों रुपये की गाड़ियां

इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 20 लाख रुपये टैक्स का भुगतान किया है. इसके अलावा रोड सेफ्टी टैक्स के लिए भी 40 हजार रुपये अलग से जमा किए गए हैं. यह रॉल्स रॉइस की ऐसी कार है, जो खराब सड़कों पर भी अच्छी चल सकती है. अंबानी के घर में कई मंजिलों वाला गैरेज है, जिसमें करोड़ों की कारें रखी जाती हैं और गैरेज का नाम जिओ गैरेज है. Land Rover Defender 110, Lexus LX570, Bentley Bentayga W12, Bentley Bentayga V8, Rolls Royce Cullinan, Land Rover Range Rover, Lamborghini Urus जैसी कई कारें मुकेश अंबानी के घर में हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ की खासियत जानें, धूप-गर्मी का नहीं पड़ता कोई असर