माना जाता है कि अगर आप वास्तु शास्त्रों के मुताबिक घर में चीजें रखें, तो सुख-शांति बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तिजोरी सही दिशा में रखनी चाहिए, ऐसा करने से लक्ष्मी जी का वास होता है. वास्तु के अनुसार तिजोरी रखते समय हमेशा ध्यान रखें कि ये कमरे या घर की दक्षिण दीवार पर होनी चाहिए जिससे इसका दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ खुले. इसके अलावा यदि आप तिजोरी में धन का प्रवाह बढ़ाना चाहते हैं तो इसके भीतर कुछ चीजें रख सकते हैं जो धन को आकर्षित करने में मदद करें.

तिजोरी में लगाएं शीशा

अगर आप चाहते हैं कि घर में धन की कमी न हो और आर्थिक स्थिति अच्छी रहे, तो यह खास उपाय अपनाएं. घर की तिजोरी या आलमारी के सामने दर्पण लगाने से धन में बरकत होती है. आईना लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह कहीं से भी टूटा हुआ नहीं हो. दरअसल ऐसा आइना निगेटिव एनर्जी उत्पन्न करता है, जो घर के लिए शुभ नहीं होता.

यह भी पढ़ें: मनी प्लांट ही नहीं, बल्कि इस पौधे को लगाने से घर में आती हैं लक्ष्मी

चांदी का सिक्का

बॉक्स के अंदर उत्तर की दीवार पर चांदी का सिक्का या बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र होना चाहिए. दरअसल लक्ष्मी का बैठना स्थिर धन का प्रतीक माना जाता है और खड़ी हुई लक्ष्मी जी बहते हुए धन का प्रतीक हैं. लक्ष्मी जी की तस्वीर होने से घर में धन की बरसात होती है.

यह भी पढ़ें: अगर जीवन में चाहिए धन का आगमन? तो सोते समय इस बात का रखें ध्यान

लाल कपड़ा रखें

तिजोरी में हमेशा लाल या सुनहरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल करें. लाल या सुनहरे रंग को माता लक्ष्मी का धन माना जाता है और तिजोरी में इस तरह का कपड़ा रखने से धन को आकर्षित किया जा सकता है. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

यह भी पढ़ें: इस तरफ रखें तिजोरी का मुंह, कुबेर की बरसेगी कृपा, धन की कभी नहीं होगी कमी

कमल का फूल रखें

अगर आप घर में आर्थिक स्थिति बेहतर चाहते हैं, तो कमल के फूल को तिजोरी में जरूर रखें. बीच -बीच में ध्यान रखें कि इस फूल को बदलते रहें. ये फूल तिजोरी की तरफ धन के आगमन को बढ़ाने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: भोजन बनाते और खाते समय इन बातों का रखें ध्यान, बनी रहेगी ईश्वर की कृपा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.