कुछ ही दिनों में 2021 के खत्म होगा और नए साल का आगाज होगा. नए साल की शुरुआत से पहले घरों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर प्लांस बनने लगते हैं लेकिन बढ़ते कोरोना मामले और तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए नए साल पर घर पर रहने के ही सलाह दी जा रही है. ऐसे में आप घर पर न्यू ईयर हाउस पार्टी का आयोजन कर सकते हैं.

इससे आप नए साल का वेलकम शानदार ढंग से कर सकते हैं और अपने नए साल को यादगार बना सकते हैं. चलिए जानते हैं कि नए साल पर घर पर पार्टी करने के कुछ बेहतरीन एक्साइटिंग आइडियाज इसे अपनाकर आप अपने नए साल को बेहतर बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें :स्वास्थ्य और सेहत का डबल डोज है यह ड्राई फ्रूट से बनी पंजीरी, जानें रेसिपी

1. घर पर लॉन पार्टी का करें आयोजन

अगर आपके घर की छत बड़ी है या बड़ा लॉन है तो आप अपने घर पर खूबसूरत लाइट्स और डेकोरेशन आइटम्स से डेकोरेट कर सकते हैं. इसके अलावा छत पर लगे प्लांट्स को भी आप लाइटिंग के द्वारा और भी शानदार बना सकते हैं. इसके अलावा आप डांस और खाने-पीने का बेहतरीन आयोजन कर सकते हैं ध्यान रखें कि इस पार्टी में केवल घर के लोग और कुछ फ्रेंड्स ही बुलाएं. यह कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है.

यह भी पढ़ें : सर्दियों में खुद को रखना चाहते है फिट, तो घर पर बनाएं लाजवाब च्यवनप्राश

2. डिनर डेट का करें आयोजन

अगर आप इस साल घर पर रहकर अपने पार्टनर या जीवन साथी के साथ नए साल को यादगार बनाना चाहते हैं तो आप अपने घर पर कैंडल लाइट डिनर की प्लानिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही घर को खूबसूरत ढंग से डेकोरेट करें या फिर अपने पार्टनर के पसंदीदा खाने को खुद बनाएं. आप चाहें तो उनके फेवरेट रेस्टोरेंट्स से भी खाना मंगवा सकते है. यह उन्हें हमेशा याद रहेगा.

3. थीम पार्टी का करें आयोजन

नए साल को बेहतर ढंग से इंजॉय करने के लिए आप थीम पार्टी का भी आयोजन कर सकते हैं इसमें आप पजामा पार्टी या कुछ अलग हटकर थीम का चुनाव कर सकते हैं. दोस्तों के साथ बिताए गए यह पल आपकी जिंदगी के लिए बेहतरीन होंगे और नए साल को यादगार बनाएंगे.

4. पॉटलक पार्टी का करें आयोजन

नई साल को और भी मजेदार बनाने के लिए आप पॉटलक पार्टी थीम का भी आयोजन कर सकते हैं. इस पार्टी में आने वाले सभी गेस्ट अपने अपने घर से खाना बना कर लाते हैं. सभी मिलकर एक साथ खाते हैं और इंजॉय करते हैं इसके साथ ही आप अपने घर पर डांस पार्टी का भी आयोजन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :गर्म पानी पीने के फायदे तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन आज जानें इसके नुकसान