वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करते हुए हम लोग अपना जीवन खुशहाल और सुखद तरीके से बिता सकते हैं. सफलता पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ खास उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे आप जिंदगी के दुख-दर्द से छुटकारा पा सकते है. घर की सुख शांति और घर की आर्थिक संपन्नता के लिए लोग समय -समय पर ज्योतिष के द्वारा बताए गए उपाय अपनाते है लेकिन कई बार उसके भी फल नहीं मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर जीवन में चाहिए धन का आगमन? तो सोते समय इस बात का रखें ध्यान

आज के समय में हर इंसान चाहता है कि उसके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास न हो. अगर आप भी आर्थिक रुप से संपन्न होना चाहते है और घर की नकरात्मकता को दूर करना चाहते है. तो घोड़े की नाल के उपाय को आजमाकर जरूर देखें.

वास्तुशास्त्र के नियम के अनुसार जिन लोगों के मुख्य द्वार पश्चिम, उत्तर-पश्चिम या उत्तर में होता है. उन्हें मुख्य द्वार पर काले घोड़े का नाल टांगनी चाहिए. आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा मान जाता है कि जिन घरों में नजर लगने या नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश के अवसर अधिक होते है. घोड़े की नाल इन नकारात्मक शक्तियों को घर के अंदर प्रवेश करने से रोकती है.

यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण के दौरान गलती से भी मत करना ये काम, जीवन में छा जाएगी कंगाली

ऐसी होती है काले घोड़े की नाल

काले घोड़े की नाल का आकार अंग्रेजी के U अक्षर के जैसा होता है। यह मजबूत लोहे की बनी होती है। इसका प्रमुख कार्य घोड़े के पैर को सुरक्षा प्रदान करना है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दक्षिण दिशा में भूलकर भी न रखें घर के ये सामान, हो जाएंगे कंगाल

जानें घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल टांगने के फायदे

-अगर आपके घर में धन की समस्या होती है. तो आपको काले घोड़े की नाल का प्रयोग करना चाहिए. इसके अलावा जिन लोगों की जॉब पर संकट आ रहा है तो उन्हें भी अपने घर की तिजोरी में काले कपड़े में लपेट कर काले घोड़े की नाल को रख देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: पैसों की तंगी दूर करना है तो पालें ये 4 जानवर, असर कुछ दिनों में देखें

-घर में आपके घर के बरकत नहीं हो रही. तो आप इसके लिए घोड़े की नाल को घर के मुख्य दवा पर टांग दें. साथ ही उसके एक काले कपड़े में बांध कर जहां अनाज रखते हैं वहा रख दें. बकरत की कभी कमी नहीं रहेगी.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी घर की इस दिशा में न लगाएं आईना, रोज होगा कलेश और आएगी तंगी

-घर का मुख्य द्वार पश्चिम में या उत्तर-पश्चिम में हो या उत्तर दिशा में घर के मुख्य द्वार के ऊपर इसे लगानी चाहिए.

-ज्योतिष शास्त्र में शनि का प्रिय लोहा माना गया है, जिन लोगों पर शनि की साढ़े साती ढैया हो उन्हें काले घोड़े की घिसी हुई नाल की अंगूठी पहनने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से शनि के प्रकोप के बुरे परिणाम खत्म हो जाते है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें:बुजुर्गों के लिए इस दिशा में बनवाएं बेडरूम, नहीं होगी स्वास्थ्य की समस्या