जब सूर्य (Sun) और पृथ्वी (Earth) के बीच चंद्रमा (Moon) आ जाता है और चंद्रमा की परछाई पृथ्वी पर पड़ती है तो इसे सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) कहते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) को महत्वपूर्ण खगोलीय घटना के तौर पर देखा जाता है. मान्यता है कि सूर्य ग्रहण जब भी लगता है. तो इसका प्रभाव देश-दुनिया पर देखने को मिलता है. साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण आंशिक ग्रहण (Partial Eclipse) माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: घर की तिजोरी में जरूर रखें ये 4 चीजें, धन के साथ होगी लक्ष्मी जी की कृपा

सूर्य ग्रहण का समय

साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को रात 12:15 से 04:08 तक लगेगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 52 मिनट की होगी. ग्रहण रविवार के दिन लगने जा रहा है. पंचांग के अनुसार ये साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा. जो वैशाख कृष्ण पक्ष की अमावस्या से शुरू होगा और इसकी समाप्ति होते-होते प्रतिपदा तिथि लग चुकी होगी.

इस सूर्य ग्रहण के दिन शनीचरी अमावस्‍या भी पड़ रही है. तो इस वजह से इस ग्रहण का महत्‍व कई गुना बढ़ गया है. हालांकि आंशिक सूर्य ग्रहण होने से इसका सूतक काल (Sutak Kaal) मान्‍य नहीं होगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान कुछ सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है. वरना ये जीवन में कंगाली छा जाएगी.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दक्षिण दिशा में भूलकर भी न रखें घर के ये सामान, हो जाएंगे कंगाल

ग्रहण के दौरान क्या करें

1. ग्रहण शुरू होने से पहले खुद को शुद्ध कर लें. ग्रहण शुरू होने से पहले स्नान आदि कर लेना शुभ माना जाता है.

2. ग्रहण काल में अपने इष्ट देव या देवी की पूजा अर्चना करना शुभ होता है.

यह भी पढ़ें: पैसों की तंगी दूर करना है तो पालें ये 4 जानवर, असर कुछ दिनों में देखें

3. सूर्य ग्रहण में दान करना बेहद शुभ माना जाता है. ग्रहण समाप्त होने के बाद घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए.

4. ग्रहण खत्म होने के बाद एक बार फिर स्नान करना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

5.ग्रहण काल के दौरान खाने-पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता डालना चाहिए.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी घर की इस दिशा में न लगाएं आईना, रोज होगा कलेश और आएगी तंगी

ग्रहण के दौरान न करें यह काम

1.सूर्य ग्रहण के समय नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ जाती है तो इसी वजह से इस दौरान कोई भी शुभ काम करने से बचना चाहिए.

2.कहा गया है कि ग्रहण के दौरान सुई में धागा नहीं डालना चाहिए

3.ग्रहण के समय भोजन की बनाने, ना ही काटने-छीलने के काम करें। इसके अलावा आप भोजन भी न करें

4.ग्रहण के दौरान इस खास बात का जरूर ध्यान रखें कि गर्भवती महिलाएं कैंची-चाकू या किसी भी धारदार चीज का प्रयोग न करें, ना ही ये चीजें हाथ में लें.

5.ग्रहण के दौरान यात्रा करने से बचना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें:  बुजुर्गों के लिए इस दिशा में बनवाएं बेडरूम, नहीं होगी स्वास्थ्य की समस्या