ठंड के मौसम में अक्सर सिलेंडर (Cylinder) में गैस (Gas) ठंडी होकर जम जाती है, इस कारण कई लोग सिलेंडर (Cylinder) में गैस जमने की वजह से उसके जल्दी खत्म होने की शिकायत करते हैं. ऐसे में जल्द गैस खत्म होने से हमको उसका अतिरिक्त आर्थिक बोझ झेलना पड़ता है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स (Tips) के बारे में बताने वाले हैं, जिनको फॉलो करने पर आपको इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी. इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में विस्तार से 

यह भी पढ़ें:Child Care: शिशु के लिए बहुत जरूरी है स्वच्छता के ये नियम

1.गर्म पानी 

सर्दी के मौसम में सिलेंडर में जमी हुई गैस को सही करने के लिए आप तीन-चार लीटर पानी को गर्म करके एक चौड़े आकार के बर्तन में निकाल लें. इसके बाद गैस सिलेंडर को इस गर्म पानी में कुछ देर के लिए रख दें इसके बाद इस्तेमाल करें. इससे जमी हुई गैस फिर से सही हो जायेगी.

2.धूप में रख सकते हैं

गैस जमने से बची रहे इसके लिए आप गैस सिलेंडर को कुछ देर के लिए धूप में भी रख सकते हैं. इससे भी गैस जमने की दिक्कत दूर होने लगती है. जिससे आप पर आर्थिक बोझ बढ़ने से बच जाता है.

यह भी पढ़ें:गर्भवती महिला को रहना है हेल्दी, तो करें ये दो योगासन

3. बोरी का प्रयोग

सर्दी के मौसम में सिलेंडर की गैस को ठंड में जमने से बचाने के लिए आप बोरी का उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए आपको प्लास्टिक या जूट की बोरी की जरूरत होगी. सिलेंडर में गैस को जमने से बचाने के लिए आपको उसके नीचे जूट की 2 से 3 बोरी को अच्छे से फैलाना होगा. इसके अलावा आप उसे सिलेंडर से लपेट भी सकते हैं. ऐसा करने पर सिलेंडर में गैस जमने की समस्या खत्म हो जाएगी.

4.सिलेंडर ट्रॉली काम में ला सकते हैं

सिलेंडर में गैस जमने से बची रहे इसके लिए आप सिलेंडर को जमीन पर रखने की जगह सिलेंडर ट्रॉली को काम में ला सकते हैं. ये ज्यादातर घरों में एक्स्ट्रा सिलेंडर रखने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इससे सिलेंडर जमीन के संपर्क में आने से बचा रहेगा और सर्दी की वजह से गैस जमने की दिक्कत आपको नहीं होगी. अगर ट्रॉली नहीं है तो आप कोई भी चीज स्टैंड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:अगर आप भी हैं कब्ज से परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

 डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने एक्सपर्ट्स की सलाह ले सकते हैं.