आपके रसोई में चीनी तो जरूर होगी. आप चीनी का इस्तेमाल स्वादिष्ट पकवान में मिठास के लिए करते होगे. लेकिन आप इससे कई और भी चीजें कर सकते हैं. चीनी से कुछ कामों को आप आसान बना सकते हैं. रसोई में आप कई कामों को आसान बनाने के लिए चीनी की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Drinking water: शरीर को रखना है स्वस्थ तो पीएं खूब पानी, जानें किसे कितनी मात्रा चाहिए

चीनी के इस्तेमाल से भगाएं कॉकरोज

आपके रसोई या घर के कई हिस्सों में कॉकरोज दिखते हैं. कभी-कभी वह इतने सारे होते हैं कि आप उनसे परेशान हो जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप चीनी के इस्तेमाल से कॉकरोज को भगा सकते हैं. इसके लिए आप एक बड़े चम्मच चीनी में 10 ग्राम बोरिक एसिड पाउडर, एक बड़ा चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच गेहूं के आटे को मिलकर इसकी छोटी गोलियां बना लें. फिर इनको उन स्थानों पर रखे जहां कॉकरोज आते हैं. कुछ ही समय में आप देखेंगे की कॉकरोज दूर भाग जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः एसिडिटी और खट्टी डकार से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 भारतीय मसाले, ऐसे करें इनका सेवन

बादाम खराब होने से बचाएं

अक्सर ऐसा होता है कि जब बादाम को आप स्टोर करके रखते हैं तो ज्यादा दिन तक रखने से वह खराब हो जाते हैं. लेकिन आप इसे खराब होने से बचाने के लिए चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप बादाम के कंटेनर में तीन-चार चम्मच चीनी डाल दें. इससे बादाम खराब नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: Heart को स्वस्थ रखती हैं ये 5 सब्जियां, हर दिन जरूर करें सेवन

बर्तन चमकाने में करें इस्तेमाल

कई बार आपके रसोई के बर्तनों में ऐसे दाग लग जाते हैं जो बार-बार धोने से भी नहीं जाते हैं. इन दागों को बर्तन से हटाने के लिए आप चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप चीनी को पानी मे मिलाकर घोल लें और फिर दाग वाले बर्तनों में इस पानी को डालकर रातभर के लिए छोड़ दें. जब आप सुबह बर्तन को अच्छे से साफ करेंगे तो बर्तनों से दाग दूर हो जाएंगे और ये चमकने लगेंगे.

यह भी पढ़ेंः पकौड़े तलने के बाद बचे हुए तेल को ऐसे करें इस्तेमाल

जली हुई जीभ भी करता है ठीक

कई बार आप गरम खाना खाते हैं तो आपकी जीभ अचानक से जल जाती है. ऐसे में आपके जीभ में भयानक जलन होने लगती है. इसे दूर करने के लिए आप चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आपके जीभ जले तो आप तुरंत ही चीनी के कुछ दानों को अपनी जीभ पर रख लें और धीरे-धीरे जीभ पर इसे घुलने दें. आपकी जीभ की जलन कम होते जाएगी.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह से प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.