अक्सर आपने सुना होगा कि बिल्ली रास्ता काट गई तो जरूरी चीजें अशुभ होंगी. ऐसी मान्यता है कि अनहोनी होने वाली होती है तो कई चीजें मन में आ जाती हैं लेकिन बिल्ली अगर उसी समय रास्ता काट गई तो लोगों के अंदर ये बात पक्की हो जाती है कि कुछ ना कुछ होना है. मगर कई बार बिल्ली का रास्ता काटना शुभ भी माना जाता है. ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि कब और कैसे बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ नहीं बल्कि शुभ का संकेत हो जाता है.

यह भी पढ़ें: घर में बार-बार बिल्ली का दिखना देता है कैसा संकेत? जानें दिलचस्प बातें

बिल्ली का रास्ता काटना कैसे है शुभ?

1. ऐसा माना जाता है कि बिल्ली दाईं तरफ अगर रास्ता काटती है तो अशुभ हो सकता है. अगर वह बाईं ओर रास्ता काटती है तो वो शुभ हो जाता है.

2. बिल्ली का रोना या लड़ाई करना अशुभ होता है. ऐसी मान्यता है कि जिसने बिल्ली को रोते सुन लिया या उन्हें लड़ते देख लिया तो उनके घर में कोई अशुभ खबर आ सकती है या क्लेश हो सकता है.

3. अगर बिल्ली के सिर में चोट लग और वो उसे चाटती दिख जाए तो ये अशुभ संकेत होते हैं. ऐसा कहते हैं कि ऐसा होने से काम में असलफलता मिलती है.

बिल्ली का रास्ता काटना.

4. अगर बिल्ली अपने पैरों को चाटती दिखती है तो ऐसा माना जाता है कि फ्यूचर में किसी भी गंभीर बीमारी की चपेट में उसे देखने वाला व्यक्ति आ सकता है.

यह भी पढ़ें: इन 4 नामों वालों का दिमाग होता है कंप्यूटर से भी तेज, देखें लिस्ट में नाम

5. अगर बिल्ली अपने बच्चों के साथ नजर आती है तो ये शुभ संकेत होता है. ऐसा माना जाता है कि आपकी मुलाकात रिश्तेदारों से हो सकती है.

तंत्र या वास्तु की बातें छोड़ दें तो किसी जानवर के रास्ता काटने से कोई भला या बुरा नहीं होता है. आज कल तो बिल्ली पालने का चलन काफी बढ़ गया है. ऐसे में तो बिल्ली पालने वाले का हर दिन हर पल बुरा बीतना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं होता. बिल्ली भी इंसान की तरह एक जानवर ही है और अपने जीवन में उसे कहीं से भी गुजरने का हक है. इससे बुरा भला कुछ नहीं होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: शाम की पूजा में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएगा सब उल्टा-पुल्टा