हिंदू धर्म में पशु-पक्षियों को लेकर बहुत ही दया के भाव रखे गए हैं. शास्त्रों में कुत्ता, बिल्ली, खरगोश, गाय और भी दूसरे जानवरों के लिए शुभ-अशुभ चीजें लिखी हैं. मगर यहां हम बात बिल्लियों की करेंगे. आमतौर पर बिल्लियां हर किसी के घर में नजर आ जाती हैं लेकिन हिंदू धर्म में बिल्लियों को लेकर कई शुभ-अशुभ चीजों के बारे में बताया गया है. किन्हीं चीजों में बिल्लियों का घर में दिखना शुभ होता है तो किन्हीं चीजों में अशुभ भी बताया गया है.

यह भी पढ़ें: पानी से बिल्लियों को क्यों होती है नफरत? जानें दिलचस्प बातें

घर में बिल्लियों के दिखने के संकेत

बिल्लियों को लेकर कई मिथक और अंधविश्वास इस समाज में हैं. कुछ लोग बिल्ली को शुभ मानते हैं तो कई लोग इन्हें अशुभ मानते हैं. मगर हिंदू के शास्त्रों में बिल्लियों के बारे में कुछ बातें बताई गई हैं जिनके बारे में हम आपको बताते हैं.

1. मान्यता है कि बिल्ली को पितरों से जोड़कर देखा जाता है और इन्हें मां काली की शक्ति का प्रतीक भी माना जाता है.

घर में बिल्ली का दिखना. 

2. वहीं वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि बिल्ली अगर घर में ज्यादा दिखे तो नकारात्मक ऊर्जा पाई जाती है.

3. धार्मिक शास्त्रों में बिल्ली से जुड़ी कई बातों को अशुभ बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि बिल्लियों का घर में ज्यादा घूमना अशुभ का प्रतीक है.

4. मान्यता है कि बिल्ली देवी लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी की सवारी है. अलक्ष्मी को दरिद्रता कहा जाता है ऐसे में बिल्लियों का घर में घूमना आर्थिक रूप से कमजोरी बताई गई है.

5. बिल्ली अगर घर में मल त्याग देती है तो ये अशुभ संकेत माना जाता है. ऐसा बताया गया है कि अगर बिल्ली घर में मल त्यागती है तो कोई अनहोनी होती है.

6. वहीं अगर चीन और जापान की बात करें तो बिल्ली को शुभ माना जाता है. फेंगशुई में भी बिल्ली को घर में देखना शुभ बताया गया है.

7. मान्यता है कि बिल्ली अगर रास्ता काट गई तो आपका वो काम नहीं बन सकता है जिसके लिए आप घर से निकले थे.

8. हिंदू धर्म में घर के अंदर सफेद बिल्ली का दिखना शुभ बताया गया है. मान्यता है कि ऐसे में शुभ समाचार आता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: दूसरों की इन चीजों का न करें इस्तेमाल, बर्बादी की राह पर चल देंगे आप