कई सारे लोगों को पशु-पक्षी पालने का शौक होता है. कुछ लोग डॉगी पालते हैं, तो कुछ लोग खरगोश. लेकिन तोता पालने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो तोता पालने के शौकीन होते है. लेकिन वास्तु शास्त्रों में तोता पालने से जुड़ी खास बातें बताई हैं. असल कनफ्यूजन शुभ और अशुभ को लेकर रहता है. तो चलिए जानते हैं कि तोता पालना घर के लिए शुभ होता है या अशुभ.

तोता और इंसान

पृथ्वी पर शायद ही ऐसा कोई दूसरा पशु-पक्षी होगा, जो इंसानों की भाषा समझ कर उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब दे सके. मगर तोता आपकी बातें भी दोहराया है, आपको जवाब भी देता है और आपसे अपनी नाराजगी भी जाहिर करता है. लेकिन कई बार तोता पालना घर के लिए शुभ होता है, यह स्वास्थ्य संबंधी समस्या से भी जुड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें: घर में कौवे का आना शुभ या अशुभ? जानें इससे जुड़े सभी संकेत

बीमारी और दरिद्रता से मिलता है छुटकारा

कई आध्यात्मिक पुस्तकों में भी इसका जिक्र किया गया है, वास्तु के अनुसार यदि किसी भी व्यक्ति ने तोते तो अपने घर ले आया है और उसका बेहतर तरीके से रखरखाव करता है तो इसके कई फायदे देखे जाते हैं. तोता पालने वाले लोगों में निराशा, दरिद्रता की कमी रहती है.

किस दिशा में रखें तोता?

तोता पालना भले ही शौक हो, लेकिन उसके पालन-पोषण में कई सारी सावधानियों को बरतना पड़ता है. सबसे बड़ी बात कि आपने यदि तोता पाला है तो उसे पूरब (East) या उत्तर (North) दिशा में रखें. तोते को खाने के लिए आप हर रंग की खाद्य सामग्री दें, इससे आपके घर में बरकत होती. तोते को पालने से व्यक्ति का बुध मजबूत होता है.

यह भी पढ़ें: पक्षियों को कैद करके रखना क्यों होता है अशुभ? भूलकर भी न करें ये गलतियां

तोता पालने से हो सकता है नुकसान

कई किताबों में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि आपने जरा सी भी लापरवाही की, तो तोता पालने से आपको भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. तोता अगर आपसे नाराज हो गया, तो आपको बद्दुआ भी दे सकता है. इतना ही नहीं यदि आपके घर का माहौल लड़ाई झगड़े वाला है तो इसका बुरा असर तोते पर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: समृद्धि के लिए घर के मेन गेट पर रखें ये 4 चीजें, फिर देखें कमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.