हर इंसान घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए कोई ना कोई उपाय करता रहता है लेकिन अगर घर को वास्तु शास्त्र के हिसाब से सजा लो तो बहुत सी परेशानियां कट सकती हैं. वास्तु को मानने वाले जानते हैं कि इसकी शक्ति क्या है और घर हो या ऑफिस वास्तु टिप्स के हिसाब से उसे सजाएं फिर उस जगह पर पैसों की कोई कमी नहीं रहती और कई फायदे भी होते हैं. अगर आपको समृद्धि चाहिए तो अपने घर के मुख्य द्वार में ये 4 चीजें रख दें. 

यह भी पढ़ें: रात के समय भूलकर भी न धोए कपड़े, वरना भुगतना पड़ सकता है भयंकर परिणाम

समृद्धि के लिए घर के मेन गेट पर रखें ये 4 चीजें

घर के मुख्य द्वार पर खुशियों का प्रवेश होता है और यहीं से सम्पन्नता और समृद्धि घर आती है. वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य द्वार को शुभ और उत्तम बनाने के लिए इन 4 चीजों को लगाना चाहिए जिनसे बहुत लाभ मिलता है.

1. मंगल कलश: कलश सम्पन्नता का प्रतीक होता है और इसको घर के मुख्य द्वार में रखना चाहिए. पूजा स्थान पर भी इसकी स्थापना करें लेकिन छोटा सा कलश घर के मेन गेट पर जरूर रख दें.

2. जल भरा कलश: घर के मुख्य द्वार पर अगर आप जल भरा कलश रखते हैं को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और घर में सम्पन्नता आती है.

यह भी पढ़ें: Gayatri Jayanti 2022: कब है गायत्री जयंती? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

3. तोरण लगाएं: आम के पत्तों को धागे में लपेटकर तोरण बनाया जाता है. हिंदू घरों में जब शुभ कार्य होते हैं तब इसे लगाया जाता है लेकिन आमतौर पर भी आप इसे लगाकर घर में सुख-शांति ला सकते हैं.

4. स्वास्तिक बनाएं: घर के मुख्य द्वार पर लाल और नीले रंग का स्वास्तिक विशेष रूप से बनाना चाहिए. यह बहुत प्रभावशाली होता है जो हिंदू धर्म को मानने वाले घरों के मुख्य द्वार पर लगाया जाना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है

यह भी पढ़ें: इन 3 नामों वाले बच्चे कम उम्र में ही पा लेते हैं सफलता, जानिए