जिस तरह हमें अपना जीवन खुलकर जीने का अधिकार है, बिल्कुल वैसी ही पक्षियों को भी है. अगर कोई हमें एक दिन के लिए कैद कर ले, तो यह जेल जैसा लगेगा, तो फिर पक्षियों को क्यों कैद किया जाए? कई लोग अपने घर में पक्षियों को पालते हैं, लेकिन उन्हें कैद करके रखना उनके लिए जेल के समान होता है. पक्षियों को खुले आसमान में उड़ना पसंद होता है. लेकिन वास्तु शास्त्र में पक्षियों को कैद करना गलत माना जाता है, ऐसा करने से व्यक्ति के ग्रह कमजोर हो जाते हैं और वह जीवन में सफल नहीं हो पाता.

घर में पड़ता है बुरा असर

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पक्षी को कैद करने का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. इसके अलावा आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बेहद तेजी से फैल सकती है. किसी भी जीव-जंतु को कैद करके रखने से व्यक्ति के ग्रह कमजोर होने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: काली मिर्च का टोटका आपको बनाएगा धनकुबेर, बस करना होगा सिंपल सा काम

पक्षियों का है अलग महत्व

हिंदू धर्म में पक्षियों को एक खास महत्व दिया जाता है, उन्हें दाना खिलाने से लेकर पूजन तक शुभ माना जाता है. इतना ही नहीं इन पक्षियों को सुख, समृद्धी की प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर इन पक्षियों को कैद करने से घर की स्थिरता और आर्थिक स्थितियों खराब हो सकती हैं.

तोते को पिंजरे में रखना है अशुभ

कई लोग अपने घर में तोता पालते हैं, जिसे कैद करके रखते हैं. लेकिन ऐसा करने से आपके जीवन पर बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसा करना से व्यक्ति का बुध ग्रह कमजोर हो जाता है, इसके अलावा निर्णय लेने की क्षमता भी कम हो जाती है.

यह भी पढ़ें: तुरंत अपना लें फिटकरी के ये आसान उपाय, खुलेगी किस्मत और होगी धन की वर्षा

पक्षियों को खिलाएं दाना

वास्तु शास्त्रों की मानें, तो पक्षियों को दाना खिलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. कोशिश करें पक्षियों के लिए हमेशा पानी भरकर रखें, ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है और गृह कलेश खत्म होता है.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी घर में लगाते हैं बजर बट्टू? भूलकर भी न करें इससे जुड़ी ये गलतियां

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)