Diwali Rangoli: इस साल 24 अक्टूबर 2022 को देशभर में दिवाली (Diwali) मनाई जाएगी. दिवाली के त्योहार (Diwali Festival) पर लोग अपने घरों की सफाई करते हैं और घर में सुंदर सजावट (Diwali Home Decoration) करते हैं. दिवाली पर बाजारों में सजावट के बहुत सारे सामान मिलते हैं जैसे लाइट्स, लड़ियां, आर्टिफीसियल फूल, और कई प्रकार की सुंदर-सुंदर तस्वीरें. लोग दिवाली वाले दिन मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए घर के दरवाजे पर रंगोली (Rangoli Designs) बनाते हैं. कहा जाता है कि रंगोली बनाने का चलन सदियों पुराना है. रंगोली से घर की सजावट में चार चांद लग जाते हैं. वैसे तो रंगोली बनाने में बहुत मेहनत लगती है लेकिन आजकल बाजारों में रंगोली बनाने के कई प्रकार के फ्रेम मिलने लगे हैं जिनकी मदद से बहुत आसानी से रंगोली बन जाती है. यदि आपके पास फ्रेम नहीं है तो हम आपके लिए बहुत आसान रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप आसानी से बना सकते हैं और समय भी कम लगेगा.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 Rangoli: दीवाली पर क्यों बनाई जाती है रंगोली? जानें इसका महत्व

राउंड रंगोली

दिवाली पर रंगोली बनाने का चलन बहुत पुराना है. आपको बता दें कि राउंड रंगोली बनाना आसान होता है. इसमें जितने प्रकार के रंगों का इस्तेमाल किया जाता है रंगोली उतनी ही सुंदर बनती है. जब राउंड रंगोली बन जाए तो उसके आस-पास दिए जलाएं वो और भी ज्यादा खूबसूरत बन जाती है.

रंगोली 

चावल से बनाए रंगोली

जरुरी नहीं की रंगोली बनाने के लिए रंगों की जरूरत हो. आप चावल से भी रंगोली बना सकते हैं बस इसके लिए आपको रंग-बिरंगे चावल चाहिए. आप घर पर भी चावल को अलग-अलग रंगों में रंग सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2022 date: कब है तुलसी विवाह? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

फूलों की रंगोली

अगर आपके पास फूल उपलब्ध हों तो आप उनसे भी बेहद सुंदर रंगोली बना सकते हैं. फूलों की रंगोली बहुत सुंदर लगती है और बनाने में भी आसान होती है.

फूलों की रंगोली 

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: दिवाली पर पाएं कर्जों से छुटकारा, बस करने होंगे ये 5 उपाय

दीयों की रंगोली 

दीपक रंगोली

दिवाली को दीयों का त्योहार कहा जाता है. अगर आपके पास दिवाली पर रंग और फूल न हो तो आप दीयों से भी सुंदर रंगोली बना सकते हैं. दिया रंगोली बनाना बहुत आसान होता है और ये देखने में भी बहुत सुंदर लगती है.