भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास फिट रहने के लिए समय नहीं होता है. खान-पान में लापरवाही मोटापे की बड़ी वजह होती है. कोरोना में घरों में रहने के कारण लोगों का वजन तेजी से बढ़ा है और वर्क फ्रॉम होम वालों का इससे भी बुरा हाल हुआ. सुबह से ऑफिस शुरू और रात तक बैठकर काम करने के कारण पेट निकलना और वजन बढ़ना आम हो गया. जो लोग अकेले रहते हैं वे लोग रात में भूख लगने पर कुछ भी खाकर पेट भर लेते थे लेकिन यही वजन बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बना. यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिन्हें रात में नहीं खाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सर्दी में ये 4 गलतियां करने से बचें, नहीं तो सेहत के साथ हो सकता है खिलवाड़

Weight Loss तो रात में भूलकर भी नहीं खाएं ये 5 चीजें

चॉकलेट से परहेज: रात में चॉकलेट खाने से भी तेजी से वजन बढ़ता है. चॉकलेट में कैफी और शुगर मात्रा ज्यादा होती है जिससे मोटापा बढ़ता है. आपको अगर चॉकलेट का शौक है तो दिन में या कई दिनों पर एक खाएं लेकिन रात में बिल्कुल नहीं.

फ्राइड फूड: वजन तेजी से बढ़ने की वजह रात में फ्राइड फूड खाना है. फ्राइड फूड में कार्ब और फैटी एसिड पाया जाता है जिससे पेट में एसिडिटी होती है और वजन भी कम होता है. इस वजह से पतले होने के लिए रात में हल्का खाना की सलाह देते हैं.

यह भी पढ़ें : Hypertension में लापरवाही पड़ सकती है भारी, जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके

नूडल्स नहीं खाएं: जो लोग रात में झंझट से बचना चाहते हैं वे इंस्टेंट नूडल्स खाते हैं. आपकी ये आदत वजन बढ़ने की वजह बनता है. नूडल्स में कार्ब और फैट्स पाया जाता है. इससे सेहत को नुकसान होता है वहीं वजन भी तेजी से बढ़ता है.

सोडा: कई लोग डिनर के बाद सोडा पीना पसंद करते हैं जिससे खाना आसानी से पचता है. फ्राइड फूड में हाई शुगर होता है जिससे बैली फैट बढ़ता है. मोटापा कम करने के लिए सोने से पहले सोडा पीने से परहेज करें.

मीठा खाने से बचें: रात में वजन बढ़ने के कारण वजह मीठा खाना भी होता है. अगर आप देर रात मिठाई खाते हैं तो इससे तेजी से वजन बढ़ जाता है, रात में आपको मीठा खाने से दूरी बनाएं.

यह भी पढ़ें : केले और अंडे एक साथ खाने से होता है नुकसान, जान लें ज्यादातर लोग करते हैं इस्तेमाल

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.