सर्दियों में चेहरा ड्राइ हो जाता है और आपके चेहरे की चमक कम हो जाती है. लेकिन आप कुछ तेल का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को नेचुरल ग्लो दे सकते हैं. चेहरे की तेल से मालिस काफी फायदेमंद होती है. हालांकि, इसके लिए आपको तेल के बारे में जानना होगा की आपके चेहरे के लिए कौन सा तेल ज्यादा फायदेमंद है. चेहरे की स्कीन मुलायम होती है इसलिए इसका ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. वरना आपके चेहरे पर झुर्रियां जल्द दिखने लगती है. 

यह भी पढ़ें: नाभि में जैतून तेल लगाने से दूर रहती है यह 5 परेशानियां, जानें लगाने का सही तरीका

बादाम के तेल में विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन डी, कैल्शियम, पोटेशियम, जिंक, आयरन, मैग्नीज, फास्फोरस और ओमेगा 3 फैटी एसिड अधिक मात्रा में पाए जाते हैं. बादाम के तेल में यह सभी गुण स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए औषधि की तरह काम करते हैं.

यह भी पढ़ेंः पुरुष रोज करें इन 5 फूड्स का सेवन, मिलती है अंदरूनी मजबूती

इस तरह करें इस्तेमाल तो मिलता है फायदा

1. बादाम तेल लगाने से आता है निखार

बदाम का तेल किसी भी मॉयश्चराइजर में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर निखार आता है. रात को सोने से पहले बादाम का तेल स्किन पर लगाने से चेहरा नेचुरल ग्लो करता है.

यह भी पढ़ें: वजन घटाने में तुलसी के बीज और मिश्री का सेवन है रामबाण इलाज, जानें इनके अद्भुत फायदे

2. चेहरे की अच्छी तरह करें मसाज

रात में सोने से पहले बादाम के तेल से चेहरे पर अच्छे से मसाज करें. हाथों पर तेल की कुछ बूंदे लेकर हथेली को आपस में रगड़े और हल्का गर्म होने पर चेहरे पर लगाकर मसाज करें.

3. स्ट्रेच मार्क्स होते है कम

बदाम का तेल स्किन पर लगाने से स्ट्रेच मार्क कम होते हैं, जो कि इस तेल में विटामिन ई पाया जाता है जो स्किन में पड़ने वाली झुर्रियों को धीरे धीरे कम करता है. यही वजह है कि बढ़ती उम्र में बदाम का तेल लगाने की सलाह दी जाती हैं.

यह भी पढ़ेंः सर्दियों में कई समस्यायों का रामबाण इलाज है केसर वाला दूध, महिलाओं के लिए खास लाभकारी

4. चेहरा बनता है खुबसूरत

बदाम का तेल एक प्राकृतिक मॉयश्चराइजर के रूप में काम करता है. खुश्क और संवेदनशील स्किन पर बदाम का तेल लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है और नमी बनी रहती है. सर्दियों में शुष्क हवा स्किन की नमी को चुरा लेती है ऐसे में बदाम का तेल स्किन पर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है.

यह भी पढ़ें: शाम को खाना है कुछ चटपटा स्नैक्स, तो घर पर बनाएं 10 मिनट में नमकीन चाट

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.