बहुत सारे लोगों को बागवानी (Gardening) का शौक होता है, लेकिन पेड़-पौधे लगाने के लिए उनके पास पर्याप्त जमीन नहीं होती. ऐसे में किचन गार्डनिंग (Kitchen Gardening) एक बढ़िया रास्ता है. किचन गार्डन (Kitchen Garden) से आपके शौक भी पूरे होंगे और फल-सब्जियां वगैरह लगाकर आप अपना खर्च कम कर पैसे भी बचा सकते हैं. इससे आपको ऑरगैनिक फूड (Organic Food) भी मिलेगा. 

गार्डनिंग के दौरान कुछ ऐसी वस्तुओं का उपयोग करने से कई कार्य सहज हो जाते हैं, उनमें से एक बच्चों के पढ़ाई लिखाई से संबंधित है पेंसिल (Pencil). जी हां आपने सही सुना आमतौर पर बच्चों के शिक्षा की शुरुआत के समय पेंसिल की बहुत आवश्यकता होती है, लेकिन पेंसिल का उपयोग घरेलू बागवानी (Home Gardening) में भी बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है. गार्डनिंग का शौक रखने वालों के लिए पेंसिल से जुड़ी जानकारी लेना बहुत ही आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में पौधों की इन आसान टिप्स के साथ करिए देखभाल, फल-फूल से भरा रहेगा गार्डन

पेंसिल से करें बोनी

हम अपने किचन गार्डन में छोटे बीजों को बोने में पेंसिल का उपयोग कर सकते हैं. पेंसिल हमारे बागवानी के कार्य में सहायक होकर पैसे की बचत करता है वही पौधों की देखरेख में भी उपयोगी है.

गमले या अन्य किसी भी जगह बीजों को बोने में पेंसिल की मदद ली जा सकती है. इसके लिए गमले में भरी मिट्टी में अगर बीज बोना है तो हम पेंसिल का उपयोग करे.

क्या है विधि

सबसे पहले पेंसिल को नुकीला करलें. इसके बाद उस पेंसिल को पानी में डुबोकर गीला कर ले. इसके पश्चात पेंसिल की नोक को बीज के बीच डालें जिससे कई बीज पेंसिल की नोक पर चिपक जाएंगे. अब उस पेंसिल को गमले में एक निश्चित गहराई तक गाड़ दें. ऐसा करने से बीज गमले की मिट्टी में आसानी से पहुंच जाएंगे. यह विधि सुरक्षित तरीके से बीजों की बोनी सुनिश्चित करता है.

कंपोस्ट की तरह उपयोग

जानकारी के अनुसार पेंसिल की शेविंग के बाद निकलने वाला छिलका कंपोस्ट का कार्य करता है. इसका उपयोग पौधों में डालने से यह पौधों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होता है.

यह भी पढ़ें: Gardening: छत पर भी आसानी से उगा सकेत हैं सब्जियां, जानें आसान टिप्स

होता है कार्बन

पौधों के लिए कार्बन एक उपयोगी तत्व होता है. वही पेंसिल की नोक में लगी ग्रेफाइट में कार्बन की मात्रा बहुत अधिक होती है. ऐसे में अगर पेंसिल शेविंग को मिट्टी के गमले में मिला दिया जाए वह कार्बन के साथ ही कई कीड़ों को पौधे में लगने से बचाता है.

नमी देखने का है थर्मामीटर गमले में बोए गए पौधों को कब पानी देना है यह निश्चित करने के लिए उस गमले में पेंसिल को नोकीला कर गड़ दें. पेंसिल गमले की गहराई में मौजूद नमी के बारे में जानकारी देती है. इसके लिए पेंसिल को जब हम निकालते हैं तो उसका गीला भाग प्रदर्शित करता है कि गमले मे कितनी नमी है.

यह भी पढ़ें: रूम फ्रेशनर की जरूरत नहीं, इन 3 इंडोर फ्रैग्रेंट प्लांट्स से महकाएं घर