Happy National Siblings Day: भाई-बहन का प्यार दुनिया में सबसे खूबसूरत माना जाता है. एक माता-पिता के दो या तीन बच्चे एक ही घर में पलते हैं, बढ़ते हैं और हर काम साथ में करते हैं. भाई-बहन एक-दूसरे के पहले दोस्त होते हैं जहां हर राज, सुख, दुख और भी चीजें आराम से शेयर होती हैं. साल 1995 से सिबलिंग्स डे मनाया जाने लगा और भाई-बहन के बंधन को प्यार के साथ निभाना चाहिए. राष्ट्रीय भाई बहन दिवस पर आप भी अपने भाई-बहनों को राष्ट्रीय भाई बहन (National Siblings Day) की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Baisakhi 2023 Bank Holiday: बैसाखी पर्व के दिन बैंक में छुट्टी रहेगी या नहीं? जानें

भाई-बहनों को भेजें सिबलिंग्स डे की शुभकामनाएं (Happy National Siblings Day)

1. जब भी मुसीबतों का साया मेरे ऊपर मंडराता है
तब मेरा भाई हमेशा मेरा साथ निभाता है.
हैप्पी सिबलिंग्स डे 2023

2. मुझ पर मुसीबत आती है तो
वो संभाल लेता है
पीछे हटने का ना भाई
नाम लेता है
खुश हूं मैं और मेरा परिवार
मेरे हर काम को वो अंजाम देता है
Happy Sibling Day 2023

3. मेरे लक को गुड लक बनाती है
मेरी बहन हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है
National Sibling Day

Happy National Siblings Day
हैप्पी सिबलिंग्स डे. (फोटो साभार: Pixabay)

4. जब तू छोटे-छोटे कदमों से चलती थी
तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी
बहुत प्यारी हो तुम बहना
जीवन भर यूं ही मेरे संग रहना
हैप्पी सिबलिंग्स डे 2023

5. तुझसे लाख तकरार होती है
बहन दिल में बस तू बसती है
हैप्पी सिबलिंग्स डे

6. फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उम्र हमें संग रहना है
Happy Siblings Day 2023

क्यों मनाते हैं सिबलिंग्स डे (Why is Celebrated Siblings Day)

साल 1995 में न्यूयॉर्क की एक पैरालीगल क्लाउडिया एवार्ट ने अपने भाई बहन से बहुत प्यार किया. उन्होंने अपने भाई-बहनों एलन और लिसेट ने एक विशेष बंधन को मनाने के लिए राष्ट्रीय भाई बहन दिवस मनाना शुरू किया था. क्लाउडिया ने दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में अपने भाई-बहनों को खो दिया था और उनकी याद में उन्होंने ये दिन मनाना शुरू किया. भाई-बहन को लेकर मन में बहुत सम्मान रहा है. राष्ट्रीय भाई बहन दिवस पर अपने भाई-बहनों को समर्पित करिए और इस दिन को यादगार बनाइए.