Happy Maharana Pratap Jayanti Wishes in Hindi: भारत के इतिहास में कई वीर योद्धाओं की गाथाएं लिखी गई हैं जिन्होंने अपने प्राण त्याग दिये लेकिन मुगलों के आगे अपने घुटने नहीं टेके. उन वीर योद्धाओं में महाराणा प्रताप का नाम भी शामिल है. महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया के शौर्य, त्याग और बलिदान की गाथाएं आज भी लोगों को शान से बताई जाती हैं. महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजपूत घराने में हुआ था. उनके पिता उदय सिंह मेवाड़ वंश के शासक थे और महाराणा प्रताप उनके बड़े बेटे थे. अकबर को उन्होंने 1577, 1578 और 1579 के युद्ध में तीन बार हराया था. चलिए आज उन वीर योद्धा की जयंती पर आपको कुछ विशेज बताते हैं जिन्हें आप अपने परिजनों को भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: May 2023’s Second Week Movie Releases: मई के दूसरे हफ्ते में आ रही हैं ये 3 जबरदस्त फिल्में, होगा भरपूर मनोरंजन

महाराणा प्रताप जयंती पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं (Happy Maharana Pratap Jayanti Wishes in Hindi)

1.भारत मां का वीर सपूत, हर हिंदुस्तानी को प्यारा है
कुंअर प्रताप जी के चरणों में, सत-सत नमन हमारा है
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

2.चेतक पर चढ़ जिसने, भाला से दुश्मन संघारे थे
मातृ भूमि की खातिर, जंगल में कई साल गुजारे थे
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

3.गुलामी के पकवान खाने से अच्छा है,
स्वाभिमान में रहकर घास की रोटी खा लो
मगर कभी अत्याचारियों के सामने घुटने ना टेको
महाराणा प्रताप जयंती की बधाई

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 रिलीज होने से पहले कर रहा बंपर कलेक्शन, Blockbuster फिल्मों को छोड़ा पीछे

4.हे राणा थारी हुंकार सू,स अकबर कांपो जाय
अंबरा में जयां बिजली चमके, ऐसे थारी तलवार चमकी जाए
Happy Maharana Pratap Jayanti 2023

5.हर मां की ख्वाहिश है ये कि एक प्रताप वो भी पैदा करे
देख के उसकी शक्ति को हर दुश्मन उससे डरे
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

महाराणा प्रताप की वीर गाथा (Heroic story of Maharana Pratap)

महाराणा प्रताप ने दिवेर युद्ध की योजना अरावली जंगल में बनाई. भामाशाह से मिली धनराशि से उन्होंने एक बड़ी फौज बनाई. जिसकी तैयारी बीहड़ जंगल में की. पहाड़ी रास्तों और भील राजपूत स्थानीय निवासियों की गोरिल्ला युद्ध के हमलों और रसद हत्यारा लूट कर मुगल सेना को बुरी तरह हरा दिया था. दिवेर युद्ध 1582 में हुआ और इसकी अगुवाई अकबर का चाचा सुल्तान खान कर रहा था. युद्ध के दौरान महाराणा प्रताप ने अपनी सेना दो हिस्सों में बांटी. इसमें एक का नेतृत्व वो खुद कर रहे थे और दूसरे की उनका बेटा अमर सिंह. दिवेर युद्ध में मुगलों ने महाराणा प्रताप के आगे घुटने टेके और भाग गए. महाराणा प्रताप ने उदयपुर समेत कई राज्य स्थापित किये.

यह भी पढ़ें: ‘The Kerala Story’ फिल्म का बजट और स्टार कास्ट फीस जान लीजिए