Happy Engineers Day 2022 Wishes in Hindi: हर साल 15 सितंबर को इंजीनियरों
के सम्मान में इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. इस दिन सर एम विश्वेश्वरैया (Mokshagundam
Visvesvaraya) का जन्म
हुआ था, जिन्हें महान इंजीनियर्स की श्रेणी में गिना जाता है. इस दिन उनकी जयंती मनाई जाती है, जिसे देशभर में इंजीनियर्स डे (Engineer’s
Day) यानी
अभियंता दिवस के रूप में मनाते हैं.

यह दिन सभी इंजीनियर्स (Engineers)
के लिए
बेहद खास होता है. क्योंकि
इस दिन इंजीनियर्स के कठोर परिश्रम, उनके योगदान और कार्यों के लिए
उनका धन्यवाद किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Engineer’s Day 2022: क्यों मनाया जाता है इंजीनियर डे? जानें इसका इतिहास

कौन थे सर एम विश्वेश्वरैया

15 सितंबर 1861 को मैसूर के
कोलार जिले के चिक्काबल्लापुर तालुका में जन्में सर एम विश्वेश्वरैया को मशीनों से
बेहद लगाव था. उन्हें कर्नाटक का भागीरथ भी कहा जाता है. देश के विकास में दिए गए
महत्वपूर्ण योगदानों के लिए साल 1955 में उन्हें
भारत रत्न सम्मान से नवाजा गया था. इस सम्मान को पाने के कुछ साल बाद यानी 1962 में लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया और एक
महान हस्ती का इस धरती मां में विलय हो गया.

यह भी पढ़ें : Engineer’s Day 2022: क्यों मनाया जाता है इंजीनियर डे? जानें इसका इतिहास

Happy Engineers Day

जिस तरह से शिक्षकों को सम्मान देने के लिए टीचर्स डे, डॉक्टरों को सम्मानित करने के
लिए डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे ही देश के विकास में अहम योगदान
देने वाले इंजीनियर्स के सम्मान में इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. साथ ही इस दिन देश
के युवाओं को इंजीनियरिंग करियर के प्रति प्रेरित भी किया जाता है.

यह भी पढ़ें: International Democracy 2022 Wishes In Hindi: अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर अपने परिजनों को भेजें ये मैसेज

इंजीनियर्स
डे पर इंजीनियरों के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. अगर आपका
कोई दोस्त, रिश्तेदार
या करीबी इंजीनियर है तो इस बेहद खास अवसर पर आप उन्हें इंजीनियर्स डे के इन
शानदार विशेज, वॉट्सऐप
मैसेजेस, फेसबुक
ग्रीटिंग्स और कोट्स को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें : International Democracy 2022 Wishes In Hindi: अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर अपने परिजनों को भेजें ये मैसेज

1. जिसका चित पावन होता है 

नहीं भारी बस्ते ढोता है,

बैक आने पर नहीं रोता है

रातों को भी नहीं सोता है.

वही असल में इंजिनियर होता हैं।

Engineers Day Best Wishes

2. इंजिनियर होने का यह भी एक फायदा है,

परिवार और
समाज में मिलता इज्जत ज्यादा है.

मैं जिस
मोबाइल को चला रहा हूं,

उसे किसी
इंजीनियर ने ही बनाया है

हैप्पी इंजीनियर्स डे

3. दिलों में अपनी बेताबियां,

नजर में ख्वाबों की बिजलियां,

और 4-5 बैकलॉग लेकर चल रहे हो,

तो इसका मतलब है कि तुम
इंजीनियर हो.

इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें : देश में मनाया जा रहा Hindi Diwas 2022, लेकिन हिंदी आजतक क्यों नहीं बन पाई राष्ट्रभाषा

4. हर इंसान इंजीनियर है, कुछ मकान बनाते हैं,

कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं तो कुछ
मशीन बनाते हैं,

और हम जैसे लोग उनकी कहानियों को,

स्याही में डुबोकर उन्हें अमर
बनाते हैं.

इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela ने Rishabh Pant से कहा- मुझे माफ कर दो

5. जो ऊंचाई पर जाने से नहीं डरता,

जो नीचे गिरने से नहीं घबराता,

जो एग्जाम से खौफ नहीं खाता,

वही असल इंजीनियर है होता.

इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को नहीं बोला सॉरी, एक्ट्रेस ने दी सफाई

6. 5- चार साल, 40 विषय,

4 हजार असाइनमेंट, 4 हजार घंटे,

एक आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता है,

ऐसा सिर्फ एक इंजीनियरिंग का
छात्र कर सकता है.

इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं