Engineers in Bollywood: 15 सितंबर के देशभर में अभियंता दिवस (Engineer’s Day) मनाया जाता है. अक्सर लोग इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाने के लिए काफी मेहनत करते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें माता-पिता के कारण जबरदस्ती इसमें करियर बनाना पड़ता है. उनमें से कुछ हमारे बॉलीवुड में भी शामिल हो गए हैं जिनके अभिनय का कायल आज पूरा हिंदुस्तान है लेकिन एक जमाने में ये इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते थे. इनमें से कुछ ने डिग्री हासिल की है लेकिन करियर एक्टिंग में बनाया तो कुछ ने एक्टिंग करियर के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.

यह भी पढे़ं: Jawan Box Office Collection Day 9: SRK की ‘जवान’ हुई 400 करोड़ के पार, क्या इस वीकेंड तोड़ेगी ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड?

ये बॉलीवुड सितारे रह चुके हैं इंजीनियर के स्टूडेंट्स (Engineers in Bollywood)

यहां हम जिन इंजीनयिर बॉलीवुड सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, इस बारे में उन सितारों ने अपने किसी ना किसी इंटरव्यू में खुद बताया है. इनमें से कोई इंजीनयिर की डिग्री ले चुका है तो कुछ ने पढ़ाई बीच में छोड़ी है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ एक्टर्स के बारे में बताएंगे जो कभी इंजीनयिर के स्टूडेंट रहे हैं.

कृति सेनन (Kriti Sanon)

हाल ही में फिल्म मिमी (2022) के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल करने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन भी कभी इंजीनयिरिंग की पढ़ाई करती थीं. उन्होंने नोएडा के Jaypee Institute of Information Technology से इलेक्ट्रॉनिक विषय से पढ़ाई की है. उन्होंने डिग्री हासिल की लेकिन नौकरी नहीं की और साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से डेब्यू किया था.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

कई फिल्मों शानदार अभियन करके लोगों का दिल जीतने वाले विक्की कौशल ने मुंबई के Rajiv Gandhi Instutute of Technology से पढ़ाई की. लेकिन उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी और साल 2015 में आई फिल्म मसान (Masaan) से डेब्यू किया.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)

पटना से दिल्ली आए सुशांत सिंह राजपूत ने Delhi Technical University में इंजीनयिरिंग करने के लिए एडमिशन लिया. लेकिन डांसिंग ग्रुप ज्वाइन करने के बाद उन्हें मुंबई जाने का मौका मिला और उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी. आज भले सुशांत सिंह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो अपनी फिल्मों के जरिए आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं और हमेशा रहेंगे.

आर माधवन (R Madhavan)

साउथ और बॉलीवुड की तमाम बेहतरीन फिल्में करने वाले आर माधवन ने Rajaram Engineering College से पढ़ाई की है. उन्होंने इसकी डिग्री भी ली लेकिन बाद में फिल्मों में काम करना शुरू किया और चॉकलेट बॉय बनकर छा गए.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से डेब्यू करने वाले कार्तिक आर्यन आज इंडस्ट्री के टॉप 10 एक्टर्स में शामिल हैं. उन्होंने मुंबई के D.Y. Patil College of Engineering कॉलेज से पढ़ाई की लेकिन बीच में ड्रॉप करके एक्टिंग में चले गए.

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav Success Journey: एल्विश यादव ने कैसे तय किया भारत से दुबई में प्रॉपर्टी लेने तक का सफर? जान लें