Engineer’s Day Funny Memes: हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स के सम्मान में इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. इस दिन सर एम विश्वेश्वरैया (Mokshagundam Visvesvaraya) का जन्म हुआ था, जिन्हें महान इंजीनियर्स की श्रेणी में गिना जाता है. इस दिन उनकी जयंती मनाई जाती है, जिसे देशभर में इंजीनियर्स डे (Engineer’s Day) या अभियंता दिवस के रूप में मनाते हैं. अगर फन की बात करें तो इंजीनियर्स के ऊपर सबसे ज्यादा मीम्स बनते हैं और यहां आपको सोशल मीडिया के 10 फनी मीम्स (Engineer’s Day Funny Memes) दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें: Brahmastra Part 2 कब और कहां से होगी शुरू? जानें सबकुछ
इंजीनियर्स पर बनने वाले 10 फनी मीम्स
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है जहां लोग एक-दूसरे की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते. खासकर इंजीनियर्स के लिए तो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फनी मीम्स या वीडियो बनाए जाते हैं. एक दौर था जब इंजीनियर्स कोई-कोई बनता था मगर आज के समय में हर तीसरा आदमी इंजीनियर है.
ऐसे में नौकरी की परेशानी होने के कारण वे इंजीनियर कोई भी नौकरी कर लेते हैं जो एक तरफ से सही नहीं है लेकिन काम तो करना होता है ना. ऐसे में अगर सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर लोग उनके प्रोफेशन से थोड़े मजे लें तो इसमें क्या बुराई है. चलिए आपको सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले 10 फनी मीम्स दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें : देश में मनाया जा रहा Hindi Diwas 2022, लेकिन हिंदी आजतक क्यों नहीं बन पाई राष्ट्रभाषा
यह भी पढ़ें: International Democracy 2022 Wishes In Hindi: अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर अपने परिजनों को भेजें ये मैसेज
यह भी पढ़ें: Engineer’s Day 2022: क्यों मनाया जाता है इंजीनियर डे? जानें इसका इतिहास
यह भी पढ़ें: Happy Engineers Day 2022 Wishes in Hindi: इंजीनियर्स डे पर दें दोस्तों को शुभकामनाएं
लोग सोशल मीडिया पर Engineer’s Day Funny Memes को खूब शेयर कर रहे हैं. खासकर उन इंजीनियर्स दोस्तों को जो नौकरी के लिए भटक रहे हैं और उनकी नौकरी नहीं लग पा रही है.