JEE (Joint Entrance Examination) क्वालीफाई करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में बच्चें तैयारी करते हैं. इसके बाद उन्हें इंतजार होता है कि कब एग्जाम का दिन आएगा. जब वह अपनी तैयारी को प्रूफ कर के अच्छा स्कोर हासिल कर के एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सकेंगे. ऐसे में आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से जल्द ही जेईई मेन्स 2023 की तारीखों का एलान किया जा सकता है. बता दें कि जेईई मेन परीक्षा में बहुविकल्पीय और संख्यात्मक प्रश्न उम्मीदवारों से पूछे जाते हैं. इस परीक्षा का आयोजन इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होता है. इस परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemanin.nta.nic.in पर जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: MP Board Exam 2023 Date Sheet: इस दिन से शुरू होंगी मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

JEE Mains की बीटेक परीक्षा (पेपर एक) में तीन खंड भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित शामिल होते हैं. इस एग्जाम का आयोजन दो सत्रों में किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला सत्र जनवरी और दूसरा सेमेस्टर अप्रैल के महीने में आयोजित किया जाएगा. हालांकि एनटीए की तरफ से इसे लेकर किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की गई है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट लगातार चेक करते रहें. एनटीए परीक्षा के लिए फॉर्म अपनी आधिकारिक साइट पर जारी करेगा. जहां से छात्र फॉर्म को भर सकेंगे और एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Education Tips: घर पर कैसे बनाएं पढ़ाई का माहौल? अपनाएं ये आसान टिप्स

परीक्षा पैटर्न

यह परीक्षा दो सेक्शनों- सेक्शन ए और बी में बांटी जाती है. सेक्शन ए में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) वहीं, खंड बी में ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनके उत्तर संख्यात्मक मूल्यों के रूप में भरे जाएंगे. सेक्शन ए में प्रत्येक सही जवाब के लिए चार नंबर दिए जाते हैं और हर गलत जवाब के लिए एक अंक काट लिया जाता है. सेक्शन बी में उम्मीदवारों को दिए गए 10 में से किन्हीं पांच सवालों का जवाब देने की आवश्यकता होती है. इस सेक्शन में नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है.