Happy Dhanteras 2023 Wishes: सनातन धर्म में कई विशेष त्योहार हैं जिनका महत्व बहुत ही बड़ा होता है. हर व्रत त्योहार हिंदू पंचांग यानी हिंदू कैलेंडर के अनुसार मनाए जाते हैं. हर महीनों में कार्तिक का महीना बहुत ही विशेष बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक माह की अमावस्या के दिन भगवान राम अयोध्या 14 साल के वनवास के बाद लौटे थे. उनके लौटने की खुशी में पूरी अयोध्या को सजाया गया था. हर तरफ दीपोत्सव का माहौल था और अयोध्या के अलावा पूरे देश में उनके घर लौटने की खुशियां मनाई गईं. उसके बाद से हर साल कार्तिक माह की अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस मनाई जाती है और इस साल ये दिन 10 नवंबर यानी आज पड़ा है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2023 Puja Muhurat: दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है? सही समय पर पूजा करना होगा लाभकारी!

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Dhanteras 2023 Wishes)

दिवाली का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है और जो लोग भारत के बाहर रहते हैं वो भी दिवाली का त्योहार मनाते हैं. दिवाली के दिन देशभर में छुट्टी रहती है और लोग अपने-अपने घरों को सजाने में लगे रहते हैं जिससे धन की लक्ष्मी उनके ऊपर प्रसन्न हो जाएं और उनके घर में प्रवेश कर जाएं.

1.धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो
आपको जीवन का हर सुख भी प्राप्त हो
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामानाएं.

2.खुशियां बरसे और घर में खुशहाली आए
इस धनतेरस रौशनी हो परिवार में हरियाली आए
सफलता चूमे आपके कदम और
घर में ढेर सारी समृद्धि लाए
Happy Dhanteras 2023

3.प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख-शांति का विस्तार हो
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका
धनतेरस का त्योहार हो
हैप्पी धनतेरस

4.महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहे
श्री गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे
और सुख समृद्धि का अंबार घर बरसे
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

5.धनतेरस का शुभद दिन आया है
सबके घर में खुशियां लेकर आया है
लक्ष्मी-गणेश के आशीर्वाद से
रहेगी आपके परिवार पर सुखों की छाया
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. वहीं चतुर्दशी के दिन नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली का त्योहार मनाते हैं. उसके त्रयोदशी तिथि के दिन आयुर्वेद के भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था. भगवान धन्वंतरि का जन्म त्रयोदशी तिथि के दिन होने के कारण ही धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहते हैं. इस दिन लोग सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल्स जैसी चीजों की खरीदारी करते हैं. इस दिन दिवाली पूजा के लिए लक्ष्मी-गणेश भी घर लाए जाते हैं.