Hair Growth Tips In Hindi: स्किन के साथ बालों का ख्याल (Hair Csre) रखना जरूरी होता है. सेहत (Health) को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए लोग जरूरी चीजों का सेवन करते हैं ऐसे ही हमे जरूरत है कि अपने बालों को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए स्वस्थ न्यूट्रीएंट्स दें. बाल खूबसूरती का सबसे अहम हिस्सा होते हैं. यही वजह है कि महिला हो या पुरुष सभी को अपने बालों से बहुत प्यार होता है. अधिकतर महिला की चाहत होती है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार रहे. यदि आप घने, लंबे और मुलायम बाल चाहती हैं. तो इसके लिए आप मेहंदी (Mehndi) की मदद ले सकते हैं. लंबे समय से हेयर के लिए लाभकारी मानी जानी वाली मेहंदी का इस्तेमाल किया जा सकता है. तो चलिए हम आपको बताएंगे बालों की ग्रोथ के लिए मेहंदी का इस्तेमाल कैसे करें.

यह भी पढ़ें: ठंड में बार-बार फट रहे हैं आपके होंठ, तो ये घरेलू नुस्खे आपके लिए बनेंगे वरदान

बालों की ग्रोथ के लिए मेहंदी के फायदे

-स्‍कैल्‍प की हेल्‍थ में सुधार करने में सहायक

-बालों के झड़ने की परेशानी को दूर करना

-बालों को करें रिपेयर

-बाल मजबूत होंगे

-बालों को करें कंडीशनर

यह भी पढ़ें: Paneer Purity Test: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं मिलावटी पनीर, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

बालों की ग्रोथ के लिए मेहंदी का इस्तेमाल कैसे करें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंवला में कैरोटीन, आयरन और विटामिन सी तत्‍व अधिक पाए जाते हैं. ये हेयर की ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं. इससे बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं.

पैक बनाने के लिए जरूरी साम्रगी

½ कप मेहंदी पाउडर

2 चम्‍मच आंवला पाउडर

¼ कम गर्म पानी

ग्‍लव्‍स

ब्रश

शॉवर कैप

यह भी पढ़ें: बालों में नहीं दिख रही है मन मुताबिक ग्रोथ, तो ये नुस्खे बन सकते हैं वरदान

पैक बनाने की विधि

-मेहंदी को गर्म पानी में तब तक मिलाएं जब तक कि वो चिकना गाढ़ा और न हो जाए.

-मेहंदी के पेस्ट को करीब आप 10 घंटे के लिए अलग रख दें. इससे मेहंदी का रंग बढ़िया हो जाता है.

-अगर आपको हेयर पर मेहंदी का ज्यादा रंग नहीं चाहिए, तो इसके लिए आप इसको तुरंत भी बालों में लगा सकते हैं.

-मेंहदी में आंवले का पाउडर को मिक्स करके कुछ समय के लिए अलग रख दें.

-ग्‍लव्‍स को हाथों में पहनकर ब्रश की मदद से मेहंदी बालों में लगाएं.

-हेयर को मेहंदी को सही से कवर कर लें और दो घंटे तक लगा रहने दें.

-फिर बालों को शैंपू से धो लें और बालों को सूखने दें.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)