Hair Fall Treatment In Hindi: आज के समय में लोगों के बाल झड़ने की समस्या (Hair Fall) हर रोज बढ़ रही है. वैसे तो थोड़े बहुत बालों का गिरना आम बात है लेकिन जब ये थोड़े बाल बहुत अधिक संख्या में गिरने लगते हैं और आप गंजे होने लगते हैं. प्रदूषण, धूल, कैमिकल वाले हेयर प्रोडक्‍ट (Hair Products) आदि भी बालों के झड़ने और कमजोर होने के कारण होते हैं. तेल लगाने से बाल हेल्दी होते हैं. यदि इसे सही से ऑयलिंग (Hair Oiling) नहीं की जाए तो इससे बाल अधिक टूटने और खराब होने लगते हैं. कभी कभी तो अधिक बाल गिरने की वजह से लोगों को गंजापन की समस्या का सामना करना पड़ता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्मोनल समस्याएं, जेनेटिक, तनाव, फंगल संक्रमण, पोषक तत्वों की कमी की वजह से बालों गिरने शुरू हो जाते हैं. अगर आप इस समस्या से परेशान हो गए हैं तो हम आपको यहां बताएंगे कुछ बेहतरीन तेलों के बारे में, जिसकी मदद से हेयर फॉल को रोकने और बालों को फिर से उगने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Benefits of Tulsi leaves: तुलसी के पत्ते खाने से सेहत को होंगे ये जबरदस्त फायदे, जानें सेवन का सही तरीका

1. अरंडी का तेल

अरंडी का तेल सूखे बालों को रोकने में मददगार साबित होता है. साथ ही घने बालों के विकास को प्रेरित करने के लिए काम करता है. अरंडी का तेल में लिनोलेनिक एसिड, फैटी एसिड, ओलिक एसिड के साथ ही विटामिन ई और खनिज पाए जाते हैं. इसके अलावा तेल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ये एक साथ स्कैल्प की सूखी, परतदार और अन्य परेशानियों को दूर करते हैं. अरंडी का तेल को तिल के तेल के साथ इस्तेमाल करें. अपने स्कैल्प हेयर बालों पर लगाने से पहले तेलों को थोड़ा गर्म कर लें.

यह भी पढ़ें: Corona Diet: कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं? जानें

2. नारियल का तेल

नारियल के तेल का प्रयोग बालों को झड़ने से रोकता है. इस तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. ये बालों की हर परेशानियों को दूर करते हैं. नारियल का तेल आपके स्कैल्प व बालों को गहराई से हाइड्रेट करता है. इसके अतिरिक्त नारियल के तेल की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़िया होता है और बाल झड़ने की समस्या खत्म हो जाती है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में कब्ज होने के पीछे ये है बड़ी वजह, जानें छुटकारा दिलाने वाले चमत्कारी उपाय

3 . जैतून का तेल

आज के समय कई लोग जैतून का तेल का प्रयोग झड़ते बालो को रोकने के लिए करते हैं. इस तेल को हेयर पर पॉजिटिव असर डालने के लिए भी जाना जाता है. जैतून के तेल में एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो हेयर बालों को बचाने और मॉइस्चराइज करने में सहायता करता है.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)