आजकल बाल झड़ने की परेशानी रोजाना बढ़ती जा रही है. अधिकतर लोग इस समस्या (Hairfall Problem) से जूझ रहे हैं जानकारों की मानें, तो बाल झड़ने की समस्या से निजात पाने के मामले में हमें मार्किट प्रोडक्ट्स की अपेक्षा आयुर्वेदिक (Hairfall Ayurvedic Solution) और नेचुरल (Hairfall Natural Solution) चीजों पर भरोसा करना चाहिए. ऐसे में अगर आप भी अपने लगातार झड़ते बालों को लेकर परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं. तो इसके लिए गुड़हल के फूल का प्रयोग किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Foods With Water: इन 4 फूड्स को खाने के बाद न पिए पानी, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

गुड़हल के फूल में ऐसे आवश्यक पोषक तत्व मौजूद होते हैं. जो मधुमेह, वजन कम समेत हेयर फॉल की परेशानी से निजात पाने के लिए मददगार साबित होता है. आइए, इसके बारे में सब कुछ जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Type 2 Diabetes में इन 3 हरे पत्तों का करें सेवन, शुगर लेवल होगा कंट्रोल

गुड़हल का फूल हेल्थ के लिए लाभकारी होता है. इसके फूल की चाय पीने से मधुमेह और वजन कम करने में मदद मिलती है. कई रीसर्च में दावा किया गया है कि गुड़हल की चाय के सेवन से ब्लड शुगर कंट्रोल किया जा सकता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुड़हल के फूल में पॉलीफेनोल एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जिनमे एंथोकायनिन और कार्बनिक एसिड शामिल होते हैं. ये पोषक तत्व रक्त चाप और सूजन कम करने में फायदेमंद होते हैं. इसके अतिरिक्त गुड़हल फूल हेयर फॉल की परेशानी को भी दूर करता है.

यह भी पढ़ें: Carrot Juice Benefits: ठंड में गाजर का जूस है रामबाण, ये हैं इसे पीने के जबरदस्त फायदे

कैसे करें इस्तेमाल

बाल झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए रात में सोने से पहले एक कटोरी में नारियल तेल में गुड़हल के फूल को रख दें. इसके बाद सुबह गुड़हल फूल को पीसकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को हेयर पर लगा लें. पेस्ट सही से सूखने पर शैंपू से हेयर को धो लें. इससे बाल झड़ने की परेशानी से निजात मिलेगी.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)