Hair and Skin Care Tips in Hindi: सर्दियों में ठंडी हवाएं लोगों के बालों और त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं. क्योंकि ये त्वचा की प्राकृतिक नमी को कम कर देती हैं. इसके साथ ही लोगों को इस मौसम में हेयर (Hair) में रूसी अधिक जाती है. बढ़ती रूसी के कारण बाल तेजी से झड़ने लगते हैं और लोग गंजेपन का शिकार हो जाते हैं. इसके अलावा सर्दी में त्वचा (Skin) खराब होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है. इसके कारण फेस पर रूखेपन की समस्या हो जाती है. स्किन का निखार गायब हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Home Remedies For Joints Pain: सर्दियों में जोड़ों के दर्द में करें ये 4 घरेलू उपाय, दर्द से मिलेगी राहत 

इन दोनों परेशानियों को दूर करने के लिए शहद बेहद फायदेमंद है. हम आपको यहां शहद से जुड़े कुछ नुस्खे बताएंगे, जिसकी मदद से आपके हेयर रेशम से मुलायम हो जाएंगे और त्वचा गुलाब सी कोमल हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: ज्यादा सर्दी लगने पर आप भी पीते हैं Rum? तो इन 5 ड्रिंक्स को भी करें ट्राई

शहद से बनाए हेयर और फेस मास्क

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहद का प्रयोग कई प्रकार की चीजों के लिए किया जाता है. इसे खाने में और आयुर्वेदिक दवाओं के रूप में भी उपयोग किया जाता है. शहद का प्रयोग हेयर की चमक वापस लाने में भी सहायता करेगा. इसके लिए आप 2 बड़ा चम्मच शहद में 2 चम्मच सेब का सिरका मिला लें. अब इसमें एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल मिक्स कर लें. इस मिश्रण को हर रोज बालों में लगा लें और आधे घंटे के बाद धो लें. इस उपाय को करने से आपके बाल चमकदार और रेशमी हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Smoking Kills: जानलेवा है स्मोकिंग, इन 5 भयानक बीमारियों का है मुख्य कारण

शहद से बनाए फेस मास्क

जिस तरह से शहद बालों के लिए फायदेमंद है. उसी तरह ये स्किन के लिए लाभकारी है. शहद में एंटीऑक्सीडेंट समेत कई प्रकार के न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं. शहद में विटामिन ई का तेल मिला कर एक हल्का पेस्ट बन लें और उसे फेस पर लगाएं. इस उपाय से त्वचा की स्किन की ड्राइनेस, पिंपल्स और डेड स्किन खत्म हो जाएगी और स्किन कोमल हो जाएगी.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)