Tips to remove Holi Colour: कुछ ही दिनों में रंगों का त्योहार होली आने वाला है. इस साल होली 8 मार्च 2023 को मनाया जाएगा. रंगों के इस त्योहार में लोग एक दूसरे को रंग और अबीर लगाते हैं. लेकिन आजकल बाजार में मिलावटी और केमिकल युक्त रंग मिलते हैं, जिन्हें लगाने से स्किन इंफेक्शन होने की संभावना रहती है. होली के रंग जल्दी नहीं छूटते हैं. ऐसे में आज हम आपको रंग छुड़ाने (Tips to remove Holi Colour) के 5 आसान तरीकों के बारे में बताएंगे. तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Holi 2023 Skin Care Tips: होली में ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल, नहाने के पानी में मिलाएं ये अनोखी चीज

खीरे का रस

आपको बजार में खीरा आसानी से मिल जाएगा. इसके इस्तेमाल से आप आसानी से रंग छुड़ा सकते हैं. इसके लिए खीरे का रस निकाल लें और उसमें थोड़ा सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर पेस्ट तैयार बना लें. फिर इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं. इसके इस्तेमाल से चेहरे का रंग भी उतर जाएगा और त्वचा में भी निखार आएगा.

यह भी पढ़ें: Holi Shopping List: होली का त्यौहार मनाने के लिए पड़ती है इन सामानों की जरूरत, देखें पूरी लिस्ट

कच्चा पपीता और दूध का पेस्ट

आप कच्चे पपीते को पीसकर दूध में मिला लें. साथ ही थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और थोड़े से बादाम के तेल को मिलाएं और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. करीब आधे घंटे के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें. रंग अपने आप हट जाएगा.

यह भी पढ़ें: Holi Special Thandai Recipe: होली के रंग को कई गुना बढ़ा देगा खसखस ठंडाई, जानें कैसे बनता है

जौ का आटा और बादाम का तेल है कारगर

जौ के आटे और बादाम के तेल से शरीर पर लगे रंगों को हटाया जा सकता है. जौ का आटा और बादाम का तेल त्वचा पर लगाकर रंग को छुड़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:  OTT Release in March 2023: होली की छुट्टियों में घर पर देखें ये बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्में, देखें लिस्ट

मूली और बेसन का पेस्ट

रंग छुड़ाने के लिए आप मूली का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए मूली का रस निकाल लें और उसमें दूध, बेसन और मैदा मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. पेस्ट के सूख जाने के बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें. इससे चेहरा पर लगा रंग साफ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Types of Holi in Vrindavan: वृंदावन में होली कितने प्रकार से मनाते हैं? यहां जानें

नींबू और बेसन

नींबू और बेसन के प्रयोग से रंग आसानी से छुड़ाया जा सकता है. इसके लिए बेसन में नींबू और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं. इस पेस्ट को करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें. आपका चेहरा एकदम साफ हो जाएगा.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)