Holi Shopping List in Hindi: होली के पर्व को देशभर में मनाया जाता है. यह हिंदुओं के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. फाल्गुन माह की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होली का पर्व मनाया जाता है. यह त्योहार हिंदुओं का माना जाता है. लेकिन कई समुदाय के लोग इस त्योहार को उमंग और उत्साह के साथ मनाते हैं. होली के पर्व को खास बनाने के लिए लोग कई दिन पहले शॉपिंग करना शुरू कर देते हैं. जिससे वह इस त्योहार को खास बना सके. हम आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आए है ऐसे कुछ प्रोडक्ट्स, जिनको आप अपनी फेस्टिव शॉपिंग (Festive Shopping) में शामिल कर सकते हैं. आइए डालते हैं इन पर एक नजर.

होली शॉपिंग लिस्ट (Holi Shopping List)

1. पूजा की थाली- अगर आप होली की शॉपिंग करने जा रहे हैं. तो आप पूजा की थाली लें सकते हैं. आप इस बात का ध्यान रखें कि थाली में वह सब कुछ है जो आपको पूजा करने के लिए चाहिए. इस थाली को आप किसी भी पर्व में इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. कुर्ता- यदि आप होली के अवसर पर अपने पार्टनर को गिफ्ट देना चाहती हैं. तो आप उन्हें ये ब्राइट कलर कॉटन कुर्ता दे सकती हैं. इससे उन्हें फेस्टिव लुक मिलेगा और साथ ही बहुत कम्फर्टेबल भी रहेगा.

3. गुब्बारे- बच्चें होली को गुब्बारे से खेलना बेहद पसंद करते हैं. लेकिन इनमें मौजूद कलर्स बच्चों की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. तो ऐसे में इस्तेमाल कर सकते हैं नॉन-टॉक्सिक बलून. जिससे बच्चे खेल भी पाएंगे और उनकी हेल्थ को कोई रिस्क भी नहीं रहेगा.

4. गुलाल ब्लास्टर ट्यूब- इसके अलावा होली की शॉपिंग में गुलाल ब्लास्टर ट्यूब खरीद सकते हैं. यह ट्यूब को घुमाकर हवा में रंग फैला सकते हैं जो प्राकृतिक रंग पहले से भरी हुई होती है. होली मनाने के लिए यह बिल्कुल बढ़िया स्प्रे है.

5 .पिचकारी- होली की शॉपिंग में आप बच्चों के लिए पिचकारी भी खरीद सकते हैं. बच्चे होली पिचकारी से खेलना अधिक पसंद करते हैं. मार्किट में पिचकारी कई तरह की मिलती है.