Holi 2023 Skin Care Tips: कुछ ही दिनों में रंगों का त्योहार होली आने वाला है. इस साल होली 8 मार्च 2023 को मनाया जाएगा. रंगों के इस त्योहार में लोग एक दूसरे को रंग और अबीर लगाते हैं. लेकिन आजकल बाजार में मिलावटी और केमिकल युक्त रंग मिलते हैं, जिन्हें लगाने से स्किन इंफेक्शन होने की संभावना रहती है. होली के रंग जल्दी नहीं छूटते हैं. ऐसे में आज हम आपको नहाने के लिए हल्दी का पानी बनाने की विधि बताने जा रहे हैं. हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. ऐसे में अगर आप हल्दी के पानी से नहाते हैं तो आपका शरीर हर तरह के इंफेक्शन से बचा रहता है, तो आइए जानते हैं के लिए हल्दी का पानी कैसे बनाएं.

यह भी पढ़ें: Holi Shopping List: होली का त्यौहार मनाने के लिए पड़ती है इन सामानों की जरूरत, देखें पूरी लिस्ट

नहाने के लिए हल्दी का पानी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-

1 कप हल्दी

1 बाल्टी पानी

यह भी पढ़ें: Masan Holi 2023: काशी में क्यों खेली जाती है ‘चिता की राख’ से होली? वजह आपको हैरान कर देगी

नहाने के लिए हल्दी का पानी कैसे बनाएं? (How to make turmeric water for bath)

नहाने के लिए हल्दी वाला पानी बनाने के लिए एक बाल्टी पानी लें.

फिर आप इस पानी को हल्का गर्म कर लें.

इसके बाद इसमें 1 कप हल्दी डाल दें.

फिर आप इसे पानी में अच्छे से मिला लें.

इसके बाद आप होली के दौरान इस पानी से नहाएं.

इससे सभी स्किन प्रॉब्लम दूर होगी.

यह भी पढ़ें: Holi Special Thandai Recipe: होली के रंग को कई गुना बढ़ा देगा खसखस ठंडाई, जानें कैसे बनता है

होली के लिए स्किन केयर टिप्स

बाहर निकलने से पहले 30 से ऊपर एसपीएफ वाला मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन की एक मोटी परत लगाएं.

हाइड्रेशन के लिए अपने होठों और आंखों के आस-पास वैसलीन लगाएं.

होली खेलने से पहले अपने नाखूनों को छोटा करने और उन पर नेल पेंट लगाने की सलाह दी जाती है.

अपने चेहरे और पूरे शरीर पर नारियल का तेल या बादाम का तेल लगाएं जो आपकी त्वचा को कठोर रसायनों से बचा सकता है.

होली से कुछ दिन पहले और बाद में अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने से बचें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)