आषाढ़ के महीने में आने वाली पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) कहा जाता है. धार्मिक मान्यता ऐसी है कि वेदों के रचयिता वेद व्यास जी का जन्म इसी तिथि को हुआ था. इसी वजह से इसी तिथि को वेद व्यास जयंती मनाई जाती है. गुरु पूर्णिमा के दिन वेद व्यास की पूजा की जाती है. इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का पर्व 13 जुलाई, दिन बुधवार को मनाया जाएगा. इस दिन गुरुओं का सम्मान और पूजन किया जाता है. आप भी अपने गुरु को सम्मान देने के लिए गुरु पूर्णिमा पर उन्हें ये व्हाट्सऐप, फेसबुक, ग्रीटिंग्स और शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गुरु पूर्णिमा पर बन रहे हैं विशेष योग, इस मुहुर्त पर पूजन करने से होगा लाभ

1. गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य

गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य

2. शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार

गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार

3. जीने की कला सिखाते शिक्षक

ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक

पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता

अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

यह भी पढ़ें: कब है गुरु पूर्णिमा, यहां जानें महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

4.दिया ज्ञान का भण्डार हमें

किया भविष्य के लिए तैयार हमें

हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो

किया कृतज्ञ अपार हमें

5. जिसके प्रति मन में सम्मान होता है

जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है

जन्म देता है कई महान शख्सियतों को

वो गुरु तो सबसे महान होता है

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: आपके घर में हैं ये 3 तरह के पौधे? अगर हां तो तुरंत हटा दें!

6. गुरू को पारस मान कर शिष्य करे नित वंदन

खरा सोना बन जाए वो, ज्ञान से महके तन-मन

7. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,

कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते

8. जल जाता है वो दीये की तरह

कई जीवन रोशन कर जाता है

कुछ इसी तरह से गुरु अपना फर्ज निभाता है.