आपकी खूबसूरती आपके चेहरे से शुरू होती है. लोगों की सबसे पहली नजर आपके फेस (Face) पर जाती हैं. ऐसे में भले ही आपका फेस कट या रंगत उतनी आकर्षक न हो, जितनी आप चाहते हैं लेकिन आपकी आंखों की चमक सबसे मायने रखती हैं. वहीं इसके विपरीत अगर आप बेहद खूबसूरत हैं, आपकी त्वचा चमकदार है लेकिन आंखों के नीचे काले घेरे ( Under Eye Dark Circles) हों तो यह आपकी खूबसूरती में दाग लगने जैसा हो जाता है. आंखों के नीचे काले घेरे या डार्क सर्कल थकान, नींद न पूरी होने या उम्र बढ़ने के साथ आने लगते हैं. जिससे आप अपनी उम्र से अधिक बड़े लगने लगते हैं.

इस खबर में नीचे बताए जा रहे होममेड फेस मास्‍क (Homemade Face Mask) के नियमित तौर पर प्रयोग से स्किन तेजी से हील होती है और डार्क सर्कल की समस्‍या बहुत ही आसानी से हमेशा के लिए ठीक हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Skin Care: चेहरे पर इन 3 तरीकों से बेसन लगाने से मिलते है 10 कमाल के Result

डार्क सर्कल को दूर करने के लिए फेस मास्‍क

1. ऑरेंज जूस ग्लिसरीन

आप संतरे के रस में कुछ बूंद ग्लिसरीन की मिलाएं. इस मिश्रण को कॉटन पैड से भिगोकर अपनी आंखों के नीचे रखें. इससे डार्क सर्कल कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएंगे.

2. खीरा फेस मास्‍क

आप खीरे की स्लाइस काटें और आंखों पर रखें.15 मिनट तक उसे वैसे ही रहने दें. खीरे के टुकड़े आंखों पर रखने से आप तरोताजा महसूस करेंगे. खीरे में मौजूद पानी आपकी स्किन को हाइड्रेट भी रखता है. खीरे में मौजूद विटामिन सी स्किन को पोषित करता है और नमी बनाए रखने के लिए भी जाना जाता है. नियमित तौर पर इसके प्रयोग से डार्क सर्कल कम होते हैं.

यह भी पढ़ें: Skin Care: चेहरे से दाग-धब्बे हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

3. आलू का रस

आलू भी डार्क सर्कल कम करने में मदद करता है. आलू को कद्दूकस कीजिए और जितना हो सके, आलू का जूस निकाल लीजिए. फिर थोड़ी सी रुई लीजिए. उसे आलू के रस में पूरी तरह भिगोकर आंखों पर रखिए. ध्यान रहे कि रुई उस पूरे हिस्से पर होनी चाहिए, जितना हिस्सा काला है. एक हफ्ते के अंदर आपको असर दिखने लगेगा.

4. बादाम का तेल

 बादाम में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में होता है और इसका तेल त्वचा को कोमल बनाता है. आपने बाज़ार में बादाम के तेल के ढेर सारे प्रॉडक्ट्स बिकते देखे होंगे. इसका इस्तेमाल बेहद आसान है. आपको थोड़ा सा बादाम का तेल लेकर डार्क सर्कल्स पर लगाना है, हल्के हाथों से मसाज़ करनी है और फिर ऐसे ही छोड़ देना है. सुबह जब सोकर उठें, तो आंखें धो लें. हफ्तेभर में असर दिखना शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Skin Care: इन 4 चीजों से धोएं चेहरा, निखर जाएगी त्वचा

5. संतरे का जूस

संतरे का टेस्ट किसे नहीं पसंद होता. आप भी संतरे खाते होंगे. अगर डार्क सर्कल्स हैं, तो संतरे उसमें भी मदद कर सकते हैं. आपको संतरे के जूस में कुछ बूंदें ग्लिसरीन मिलानी होगी और इस मिक्सचर को डार्क सर्कल्स के ऊपर लगाना होगा. इससे न सिर्फ डार्क सर्कल्स खत्म होंगे, बल्कि आंखों में नेचुरल चमक भी आएगी.

6. गुलाब जल

 इसे आप त्वचा साफ करने और खुद को रिफ्रेश करने के साथ-साथ डार्क सर्कल मिटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. रुई को गुलाबजल में भिगोइए और उन्हें डार्क सर्कल पर रखिए. 15 मिनट रुई को आंखों पर रखे रहिए और फिर ठंडे पानी से आंखें धो लीजिए. एक महीने तक लगातार यह प्रॉसेस करने पर असर दिखने लगेगा.

यह भी पढ़ें: चेहरे की डेड स्किन को तेजी से हटाता है ये घर में बना स्क्रब

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.